ICC Womens T20 World Cup आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम ने शनिवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम इस विश्वकप में सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है इस जीत के साथ ही भारत का टूर्नामेंट में अजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रहा।

कानपुर। ICC Womens T20 World Cup ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 113 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में गेंदबाज राधा यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने चार ओवर में 4 विकेट लिए। वहीं टारगेट चेज करते हुए 16 साल की शेफाली वर्मा ने फिर से 47 रन की तूफानी पारी खेलते हुए भारत की जीत की नींव रखी।

राधा यादव ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन जयंगनी ने बनाए। इसके अलावा दिलहारी ने 25 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि इनके अलावा श्रीलंका महिला टीम का कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। श्रीलंका के सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंचे। श्रीलंकन टीम को सस्ते में समेटने में राधा यादव का बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 4 विकेट लिए।

शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी
श्रीलंका द्वारा दिए गए 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। मंधाना के साथ ओपनिंग में आई शेफाली ने शुरुआत से ताबड़तोड़ रन बनाना शुरु कर दिया। वहीं मंधाना भी पारी को आगे बढ़ा रही थी। हालांकि भारत को पहला झटका मंधाना के रूप में ही लगा। मंधाना 17 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद बैटिंग करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 15 रन ही बना सकी। उधर शेफाली का बल्ला जमकर चल रहा था। भारत का तीसरा विकेट शेफाली वर्मा के रूप में लगा जिन्होंने 34 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। अंत में दीप्ति शर्मा और जेमिमा की जोड़ी ने भारत को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी।
भारत की यह लगातार चौथी जीत
मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय महिला टीम की यह लगातार चौथी जीत है। कोई भी टीम अभी तक भारत को हरा नहीं सकी। टीम इंडिया ने इस अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। कंगारुओं को पटखनी देने के बाद भारत ने बांग्लादेश को हराया, फिर न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई। अब श्रीलंका को हराकर भारत ने अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari