पहले मैच में इंग्‍लैंड को 111 रन से हराने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के इरादे काफी मजबूत हैं. शनिवार को वल्र्ड कप ग्रुप लीग मुकाबले के तहत ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. इस प्रतियोगिता में फिलहाल खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो बांग्लादेश पर आसानी से बड़ी जीत दर्ज करे. वहीं बांग्लादेश के आगे अग्नी परीक्षा सरीखे हालात होंगे. आंकड़ों और टीम संयोजन के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बांग्लादेश से कहीं भारी है. बावजूद इसके वो बांग्लादेश को हलके में नहीं लेना चाहेगी. बांग्लादेश ने भी अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम पर 105 रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में बांग्लादेश बड़े प्रतिद्वंद्वी के आगे खुद को परखने की कोशिश करेगा और उसकी पूरी कोशिश होगी कि वो कड़ा मुकाबला पेश कर सके.


रहम की उम्मीद नहींऑस्ट्रेलियन टीम के मौजूदा फार्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पूल ए मैच के तहत खेले जाने वाले मुकाबले में बांग्लादेश पर कोई रहम नहीं करेगा. शनिवार को होने वाले मैच में टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान माइकल क्लार्क अब हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और इस मैच में खेलेंगे. विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा, माइकल योजना के अनुसार इस मैच में खेलेंगे. इससे कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. केवल एक चीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जा रही है और वह है खराब मौसम. तूफान के कारण यहां बारिश का मौसम बन गया है और गाबा का मैदान इसके लिए तैयारी में जुटा है.स्टार पैक्ड पेस अटैक
जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है. वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के अलावा चौथे तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है. क्लार्क को टीम में शामिल करने के जार्ज बेली को बाहर किया जा सकता है हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने वाले शेन वॉटसन पर बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है.आयरलैंड से ले रहे हैं प्रेरणाबांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलिया को हराया मुश्किल नहीं है. वल्र्ड कप अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 71 रन की पारी खेलने वाले रहीम ने कहा कि मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया वनडे की नंबर एक टीम है और इस वक्त टीम गजब का खेल रही है ऐसे में इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा मगर वनडे मुकाबले में कोई भी टीम जीत सकती है. रहीम के मुताबिक आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज की इसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि वनडे में कुछ भी हो सकता है.Head to HeadTotal matches : 19matches won by Australia : 18match won by Bangladesh : 1Tie/NR/Abandoned : 0

Posted By: Satyendra Kumar Singh