आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेला गया। कंगारुओं ने ये मैच 48 रनों से जीत लिया। वहीं बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाकर फैंस का दिल जी लिया।


NOTTINGHAM (20 June, Agency): वर्ल्डकप में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रही बांग्लादेशी टीम ने डिफेंडिंग चैैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा। हालांकि 382 रनों का विशाल टारगेट वो हासिल नहीं कर सका। डेविड वार्नर की एक और सेंचुरी के दम पर आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 381 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 333 रन बनाकर आलआउट हो गई। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 102 रन बनाए, जबकि महमूदुल्ला ने 69, तमीम इकबाल ने 62 और शाकिब अल हसन ने 41 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया एक बार फिर 10 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गया। आस्ट्रेलिया की धुआंधार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान आरोन फिंच ने 51 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। फिंच और वार्नर ने 20.5 ओवरों में 121 रन जोड़े। इसके बाद वार्नर और ख्वाजा की जोड़ी ने तकरीबन 23 ओवर्स में 192 रन जोड़े। सरकार ने वार्नर को भी पवेलियन भेजा। वार्नर ने 147 गेंदें खेलीं जिन पर 14 पर चौके और पांच छक्के लगाए। वार्नर 166 रन की पारी खेलकर वर्ल्डकप इतिहास में दो बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए, लेकिन गलतफहमी में रन आउट हो गए। ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 89 रन बनाए। स्टीव स्मिथ एक रन ही बना सके। एलेक्स कैरी 11 और मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सरकार ने तीन विकेट लिए।पांचवें नंबर पर है बांग्लादेशबांग्लादेश टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं, यह तो अभी कंफर्म नहीं है। मगर टीम ने अपने क्रिकेट फैंस का दिल जरूर जीता। बांग्लादेश खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बहादुरी से लड़े। टीम ने दो मैच भी जीते। ये दोनों मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ थे, जिन्हें बांग्लादेशियों ने हर क्षेत्र में मात दी। अब बारी ऑस्ट्रेलिया की थी मगर कंगारुओं से वह थोड़ा पीछे रह गए। इसके बावजूद बांग्लादेश ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। फिलहाल टीम पांच अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari