आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई अनोखे खिलाड़ी हैं। इनमें एक क्रिकेटर ऐसा है जो कभी फुटबाॅल खेलता था और आज क्रिकेट टीम में है।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया है। कंगारुओं ने सात मैच खेले जिसमें छह में उन्हें जीत मिली। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 12 अंक हो गए और टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। टीम को क्वाॅलीफाई कराने में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम योगदान रहा। बल्लेबाजों ने जहां जमकर रन बनाए वहीं गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट चटकाए। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्काॅड देखें तो इसमें एक फुटबाॅलर भी शामिल है।फुटबाॅलर से क्रिकेटर का सफर


इंग्लैंड में वर्ल्डकप खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है तो कभी फुटबाॅलर था, मगर किस्मत ने उसे क्रिकेटर बना दिया। जी हां हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज कैरी को कभी फुटबाॅल खेलना बहुत पसंद था। इस शौक को उन्होंने अपना करियर भी बना लिया था। 20 साल की उम्र में बतौर स्पेशलिस्ट बैट्समैन टीम में आने से पहले एलेक्स ऑस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबाॅल टीम से खेलते थे। यही नहीं वह फुटबाॅल टीम के कैप्टन भी रह थे। बाद में कैरी ने फुटबाॅल को पूरी तरह से अलविदा कह दिया और क्रिकेट में ही आगे बढ़ते चले गए।

अब तक बना चुके हैं 173 रनमौजूदा वर्ल्डकप में एलेक्स कैरी अब तक 173 रन बना चुके हैं। हालांकि वह काफी होनहार क्रिकेटर हैं मगर उन्हें इस टूर्नामेंट में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने टीम के लिए खूब रन बनाए। ऐसे में कैरी की बैटिंग ही नहीं आ पाई। खैर अब टूर्नामेंट के कुछ मैच बाकी हैं, जिसमें कैरी को अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाने का पूरा मौका मिल सकता है।ICC World cup 2019 : सचिन से कितनी पारियां कम खेलकर कोहली ने पूरे किए 20,000 रनकोहली ने माना, धोनी के 10 में से 8 फैसले सही साबित होते हैंएक साल पहले किया था डेब्यूएलेक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल पहले डेब्यू किया था। पिछले साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ कैरी ने पहला वनडे खेला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कैरी अब तक 26 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 602 रन दर्ज हैं। हालांकि वह कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर दो हाॅफसेंचुरी उनके बल्ले से जरूर निकली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari