आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार इंग्लैंड क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि क्रिकेट का जन्मदाता कम से कम एक बार तो विश्व चैंपियन बन जाए। आइए जानें इंग्लैंड में कहां से शुरु हुआ था क्रिकेट का सफर...

कानपुर। क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ, यह तो सभी जानते हैं मगर इसका पहला प्रमाण साल 1550 में  मिला था। जब सरे के गिलफोर्ड इलाके में कुछ लोगों को लकड़ी के एक पटरे और गेंद के साथ खेलते देखा गया। उस वक्त किसी को नहीं पता था कि ये खेल कौन सा है। धीरे-धीरे समय बीतता गया, लोगों का इंट्रेस्ट इस खेल की तरफ होने लगा। फिर 1598 में फ्रलोरियों की इटालिया-इंग्लिश डिक्शनरी ने पहली बार दुनिया को क्रिकेट शब्द से अवगत कराया। इसके बाद समय दर समय क्रिकेट का रुप बदलता गया...
पहली बार यहां खेलते देखा गया था क्रिकेट
1550 - पहली बार सरे के गिल्डफोर्ड इलाके में लोगों को क्रिकेट खेलते देखा गया।
1598- पहली बार दुनिया ने क्रिकेट शब्द का नाम सुना। फ्लोरियो के इटालियन-इंग्लिश डिक्शनरी में क्रिकेट शब्द जोड़ा गया।
1610- पहला अनअफिशल मैच वील्ड (साउथ ईस्ट इंग्लैंड) बनाम अपलैंड (नाॅर्थ इंग्लैंड) के बीच केंट में खेला गया।  
1624- यह वो साल था जब क्रिकेट खेलते हुए किसी शख्स की मौत हुई थी। मृतक का नाम जैस्पर विनेल था जोकि कैच पकड़ने जा रहे थे मगर बल्लेबाज ने उनको बल्ला मार दिया।
पहली बार इंग्लैंड के बाहर पहुंचा क्रिकेट
1676- पहली बार क्रिकेट इंग्लैंड के बाहर सीरीया के एलेप्पो में खेला गया।
1694- यह वो साल था जब किसी क्रिकेट मैच में पैसों को दांव पर लगाया गया। ये मैच इंग्लैंड के एक शहहर लीव्स में खेला गया था जिसमें लोगों ने दो सिक्के (शीलिंग्स और सिक्सपेंस) दांव पर लगाए।
1697- पहली बार 11-11 खिलाड़ियों से सजी दो टीमों के बीच 50 गिन्नियों के लिए मैच खेला गया। ये मुकाबला ससेक्स में आयोजित किया गया था।
1700- यह वो साल था जब पहली बार लंदन के Clapham Common पार्क पर क्रिकेट मैच आयोजित करने की घोषणा की गई।
1709- पहला इंटर काउंटी मैच, जिसे रिकाॅर्ड किया गया। ये मैच केंट बनाम सरे के बीच खेला गया था।
1710- पहली बार कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
पहली बार बनाए गए क्रिकेट नियम
1744- पहली बार क्रिकेट में नियम बनाए गए। लंदन क्लब ने एक नोट जारी करते हुए कहा कि पिच 22 यार्ड की होनी चाहिए।
1767- हैंपशाॅयर में हेंबल्डन क्लब का निर्माण किया गया। ये वो क्लब है जो अगले 30 सालों तक इंग्लैंड का सबसे बड़ा क्रिकेट क्लब माना जाता रहा है।
1771- पहली बार बैट की चौड़ाई निर्धारित की गई। नियम के मुताबिक, बैट 4.25 इंच का चौड़ा होना चाहिए।

पहली बार LBW का नियम आया
1774- क्रिकेट में पहली बार एलबीडब्ल्यू को लेकर नियम बनाया गया।
1776- केंट के सेवेनोक्स में पहली बार स्कोरकाॅर्ड देखा गया।
1780- पहली छह सीम वाली क्रिकेट बाॅल का निर्माण किया गया। इसे केंट के ड्यूक्स ऑफ पेंशुर्ट ने बनाया था।
1787- Marylebone Cricket Club यानी MCC का गठन किया गया।
1788- एमसीसी ने क्रिकेट के नियमों को फिर से रिवाइज किया।
1795- एलबीडब्ल्यू आउट होने वाला पहला बल्लेबाज, हालांकि ये क्लब मैच ही था।
1807- यह वो साल था जब पहली बार किसी गेंदबाज ने राउंउ आर्म एक्शन में गेंदबाजी की। इस गेंदबाज का नाम जाॅन विल्स था।
पहली बार महिलाओं ने खेला मैच
1811- पहला वुमेन काउंटी मैच खेला गया। ये मैच लंदन के बाॅल्स पाॅन्ड में सरे बनाम हैंपशाॅयर के बीच खेला गया था।
1836- यह वो साल था जब बैटिंग पैड का आविष्कार हुआ।
1844- पहला अफिशल इंटरनेशनल मैच कनाडा बनाम यूएस के बीच खेला गया।
1845- द ओवल में पहली बार कोई क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
पहली बार विकेटकीपिंग ग्ल्व्स का इस्तेमाल
1850- पहली बार क्रिकेट मैच में विकेटकीपिंग ग्लव्स का इस्तेमाल हुआ।
1858- क्रिकेट जगत की पहली हैट्रिक देखने को मिली, हालांकि ये कोई इंटरनेशनल मैच नहीं था।
1873- इंग्लिश बल्लेबाज डबल्यू जी ग्रेस एक सीजन में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।
पहला टेस्ट मैच खेला गया
1877- पहला टेस्ट मैच खेला गया। मेलर्बन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच आयोजित इस मैच में कंगारुओं को 45 रन से जीत मिली।  इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जीतने वाली टीम बन गई।
1880- इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच आयोजित किया गया। ओवल में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी थी।
1889- साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच खेला।
एक ओवर में छह गेंद का नियम
1900- एक ओवर में छह गेंद का नियम बनाया गया।
1909- Imperial Cricket Conference यानी ICC का जन्म हुआ। इसका निर्माण इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने मिलकर किया। हालांकि अब ICC को International Cricket Council के नाम से जाना जाता है।
1910- बाउंड्री पार सीधे गेंद गिरने पर छक्का देने का नियम बनाया गया। आपको जानकर हैरानी होगी इससे पहले क्रिकेट में सिक्स तभी दिया जाता था जब गेंद मैदान के बाहर पहुंच जाए।
1912- पहली और इकलौती टेस्ट सीरीज इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई।
1928- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने खेला पहला टेस्ट मैच।
1930- न्यूजीलैंड टीम ने खेला पहला टेस्ट मैच।
1931- स्टंप की ऊंचाई 28 इंच और चौड़ाई 9 इंच निर्धारित की गई।

भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला
1932- भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला।
1948- इंग्लैंड में पहली बार 5 दिनों का टेस्ट मैच खेला गया।
पहली बार टेस्ट मैच हुआ टाई
1960- पहला टाई टेस्ट मैच जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बीच ब्रिसबेन में खेला गया।
1972- पहला वनडे इंटरनेशनल मैच जोकि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया। इसमें कंगारुओं को जीत मिली।
1975- पहला वर्ल्डकप खेला गया। जिसमें वेस्टइंडीज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व चैंपियन बने।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari