आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आइए जानें कैसा है इन दोनों टीमों का वर्ल्डकप इतिहास...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छाटीम इंडिया ने अब तक कुल 83 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 53 में उन्हें जीत मिली, तो 28 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो इस टीम ने कुल 87 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 53 में जीत मिली तो 33 मैच हार गए। इसमें 1 मैच बेनतीजा रहा।


क्या रहे हैं विश्व चैंपियनटीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 1983 में कपिल देव फिर 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं न्यूजीलैंड आज तक विश्व कप नहीं जीता।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 94 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 63 में जीत आई वहीं 28 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 85 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 48 में जीत मिली वहीं 34 में हार झेली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। 1999 से नहीं हारा भारतवर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 1999 के बाद से नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच विश्वकप में 7 मुकाबले खेले गए जिसमें तीन में भारत को जीत मिली तो 4 में न्यूजीलैंड को।सात बार सेमीफाइनल में भारतपिछले 12 विश्वकप इतिहास में यह सातवां मौका है जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई किया। इससे पहले भारत ने 2015, 2011, 2003, 1996, 1987 और 1983 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि इसमें सिर्फ तीन बार (1983, 2003 और 2011) ही फाइनल तक पहुंची जिसमें 1983 और 2011 में विश्व चैंपियन भी बने। आठ बार सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड

44 सालों के विश्वकप इतिहास में यह आठवां मौका है जब न्यूजीलैंड सेमीफाइनल खेलने जा रही, हालांकि इसमें सिर्फ एक बार कीवियों ने फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें हार मिली।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलभारतन्यूजीलैंड
बल्लेबाजरोहित शर्माकाॅलिन मनरो
विराट कोहलीमार्टिन गप्टिल
एमएस धोनीकेन विलियमसन
गेंदबाजजसप्रीत बुमराहट्रेंट बोल्ट
कुलदीप यादवटिम साउदी
युजवेंद्र चहलईश सोढ़ी

इंडिया वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्काॅड :2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari