आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 43वां मैच शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में पाक को 94 रन से जीत मिली। हालांकि ये जीत पाकिस्तान को वर्ल्डकप सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा पाई और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।


नई दिल्ली, जेएनएन। Pakistan vs Bangladesh ICC cricket world cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई। इस मैच में पाकिस्तान को 350 रन बनाकर बांग्लादेश को 39 रन पर आउट करना था, लेकिन पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस आंकड़े को छूना था। आधिकारिक तौर पर भी अब पाकिस्तान का सफर विश्व कप 2019 में खत्म हो गया। पाकिस्तान ने इस मैच में 315 रन बनाए थे और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश की टीम को छह रन पर आउट करना था।इस वर्ल्डकप में ऐसा रहा पाकिस्तान का सफर
इस विश्व कप में पाकिस्तान की सफर कुछ खास नहीं रहा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अगले ही मैच में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया। इसके बाद तीसरे मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया और पाकिस्तान व श्रीलंका को एक-एक अंक दे दिया गया। चौथे लीग मैच में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ और कंगारू टीम ने उसे 41 रन से हरा दिया। पांचवें मुकाबले में एक बार फिर से पाकिस्तान को भारत के हाथों 89 रन से हार झेलनी पड़ी। छठे मैच में दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान ने 49 रन से हरा दिया। सातवें मैच में पाकिस्तान को फिर जीत मिली और इस बार उसने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं आठवें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया। पाकिस्तान की पारीपाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने शतकीय पारी खेली और 100 रन पर आउट हो गए। बाबर आजम ने भी 96 रन बनाए और अपने शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए। इसके अलावा इमाद वसीम ने 43, जबकि मो. हफीज 27 रन बनाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari