आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 43वां मैच शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये मैच पाक टीम के लिए काफी अहम है क्योंकि पाकिस्तान को यहां से सेमीफाइनल में पहुंचना है तो वो करना होगा जो क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 43वां मैच शुक्रवार को लाॅर्ड्रस, लंदन में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम 7वें नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान छठवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छाबांग्लादेश ने अब तक कुल 39 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 14 में उन्हें जीत मिली, तो 24 में हार। इसमें एक मैच बेनतीजा रहा था। अब पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम ने कुल 78 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 44 में जीत मिली तो 32 मैच हार गए। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे।


क्या रहे हैं विश्व चैंपियनबांग्लादेश के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। हालांकि बांग्लादेशी शेरों ने 2007 विश्वकप में भारत और 2015 में इंग्लैंड को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया था।खैर पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम के नाम एक वर्ल्ड कप टाइटल है। पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच2015 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश का प्रदर्शन औसत रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बांग्लादेश ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 68 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 37 में जीत आई वहीं 28 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 87 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 39 में जीत मिली वहीं 45 में हार झेली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। पाकिस्तान को चाहिए अच्छा रन रेटपाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा। अभी पाकिस्तान के 9 अंक हैं और वह कीवियों से पीछे हैं जिनके 11 अंक हैं। पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो उनके भी 11 अंक हो जाएंगे, मगर बात फिर रन रेट में आकर फंस जाएगी। दरअसल न्यूजीलैंड का रन रेट 0.175 है जबकि पाकिस्तान का -0.792 है। इस रन रेट को सुधारने के लिए पाकिस्तान को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।पहले बल्लेबाजी करते हुए 316 रनों से जीतना होगा मैच

पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करके 400 रन बनाना होगा और फिर बांग्लादेश को 84 रन पर निपटा देना होगा। यानि पाकिस्तान को वो कर दिखाने की चुनौती है जो अब तक वर्ल्ड कप तो छोड़िए, कभी वनडे क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ। यानी कि पाक को ये मैच 316 रन से जीतना होगा। अगर बांग्लादेश इस मैच में पहले बल्लेबाजी करता है तो खेल शुरु होने से पहले ही पाकिस्तान का सेमी-फाइनल में पहुंचने का खेल खत्म हो जाएगा।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलबांग्लादेशपाकिस्तान
बल्लेबाजशाकिब अल हसनआसिफ अली
तमीम इकबालबाबर आजम
मुश्फिकुर रहीमफखर जमान
गेंदबाजमुस्तफिजुर रहमानमोहम्मद आमिर
मशरफे मुर्तजाहसन अली
रुबेल होसैनशाहीन शाह अफरीदी

बांग्लादेश वर्ल्ड कप टीमबांग्लादेश के 2019 वर्ल्ड कप स्काॅड में मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूद्दुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मोसेदेक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, रुबेल होसैन, मुस्तफिजुर रहमान और अबु जायद का नाम शामिल है।ICC World Cup 2019 : पाकिस्तान सेमीफाइनल में तभी पहुंचेगा, जब बिना गेंद खेले रन बना लेपाकिस्तान वर्ल्ड कप टीम
2019 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सरफराज अहमद को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में आसिफ अली, बाबर आजम, वाहब रियाज, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक को शामिल किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari