आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में बस 10 दिन बचे हैं। यह विश्व कप का 12वां एडीशन है। टूर्नामेंट का पांचवां सीजन 1992 में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान विश्व चैंपियन बना था।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही। इस बार कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर 1992 में खेला गया पांचवां वर्ल्ड कप पाकिस्तान के नाम रहा था। जिस वक्त पाक ने वर्ल्ड कप जीता, उस वक्त टीम की कमान पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथों में थी। पाक ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में इमरान ने 72 रन की मैचजिताऊ पारी खेली थी और रातों-रात पाकिस्तान के हीरो बन गए थे।वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान हार गया भारत से


1992 में पाकिस्तान चैंपियन भले ही बन गया हो मगर इस वर्ल्ड कप में भारत से जब मुकाबला हुआ तो इमरान भी हार गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 4 मार्च, 1992 को भारत-पाक के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच सिडनी में खेला गया था। भारतीय कप्तान मो अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत ने सचिन तेंदुलकर (54) और अजय जडेजा (46) की शानदार पारी की बदौलत 49 ओवर में 216 रन बनाए। इमरान खान की अगुआई में पाक टीम को लगा कि ये लक्ष्य काफी आसान है और वह वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को मात दे देंगे, मगर इमरान का यह सपना सिर्फ सपना ही रह गया।भारत से मिली थी 43 रन की करारी हार217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम के ओपनर बल्लेबाज आमेर सोहेल ने 62 रन की पारी खेली। मगर टीम का कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। कप्तान इमरान खान तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं जावेद मियांदाद ने 40 रन बनाए। पूरी पाक टीम 173 रन पर सिमट गई और भारत यह मैच 43 रन से जीत गया।ICC World Cup 2019 : 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार रंगीन कपड़ों में रात में खेले गए मैचICC World Cup 2019 : जब 3 दिनों तक चला 1979 वर्ल्ड कप का एक मैच, ये रहा था नतीजापाकिस्तान ने टाॅप 4 में बना जी जगह

भारत के हाथों ग्रुप मैच में पाक को भले हार मिली लेकिन टीम ने आठ में चार मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया था। 1992 वर्ल्ड कप में पाक के खाते में 9 अंक थे जिसके चलते टीम ने टाॅप 4 में जगह बना ली। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ जिसमें इमरान की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। बाद में फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari