आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 14वां मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकाॅर्ड तोड़ दिया। ये रिकाॅर्ड किसी एक टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने का है।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 36 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने जहां शतक लगाया वहीं रोहित ने हाॅफसेंचुरी जड़ी। इसी अर्धशतकीय पारी के साथ रोहित ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रोहित अब किसी एक टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने ये कारनामा कंगारुओं के खिलाफ किया।सचिन से आगे निकले रोहित


भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के लिए 37 पारियां खेलीं। जबकि सचिन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 40 पारियां खेलनी पड़ी थीं। वैसे बता दें सचिन और रोहित के अलावा किसी एक टीम के खिलाफ दो हजार वनडे रन बनाने वालों में विराट कोहली और एमएस धोनी भी हैं। माही ने श्रीलंका के खिलाफ 45 पारियों में 2000 रन बनाए जबकि कोहली ने 44 पारियां खेलकर ये कारनामा किया था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर

5 बार की वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर टीम इंडिया के सामने नतमस्तक होना पड़ा। इंडिया ने वर्ल्ड कप में उसकी लगातार 8 जीतों के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया। इसके साथ ही उसके लगातार 10 वनडे मैचों से चले आ रहे विनिंग स्ट्रीक पर भी ब्रेक लग गया। यह चौथा मौका है, जब इंडिया ने वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। इसका क्रेडिट इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और खासतौर पर तेज गेंदबाजों को जाता है। शिखर धवन (117) की सेंचुरी और कप्तान विराट कोहली (82), रोहित शर्मा 57) और हार्दिक पांड्या (48) के खेल से इंडिया ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ  5 विकेट पर 352 बनाए थे, जो वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का डिफेंडिंग चैैंपियन टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर था। इसके जवाब में कंगारू टीम तमाम कोशिशों के बावजूद निर्धारित ओवर्स में सभी विकेट खोकर 316 रन ही बना सकी।ICC World Cup 2019 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, ये रहे जीत के हीरोICC World cup 2019 : क्या पाकिस्तान जीत जाएगा वर्ल्डकप, ये संयोग देखकर भारतीय फैंस परेशानये हैं किसी एक टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज -

खिलाड़ीपारीविरोधी टीम
रोहित शर्मा37ऑस्ट्रेलिया
सचिन तेंदुलकर40ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली44श्रीलंका
विवियन रिचर्ड्स44ऑस्ट्रेलिया
एमएस धोनी45ऑस्ट्रेलिया
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari