आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान को पहली जीत मिल ही गई। सोमवार को पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराया। पाक टीम के जीतने पर भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने टीम को बधाई दी है।

कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का छठवां मैच सोमवार को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में पाक बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम को 14 रनों से जीत मिल गई। इसी के साथ पाक का वर्ल्ड कप 2019 में खाता खुल गया। पाकिस्तान की जीत पर कई दिग्गजों ने बधाई दी है। इसमें भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल है। पाक क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया ने टि्वटर पर लिखा, 'पाकिस्तान को टूर्नामेंट में शानदार वापसी करने पर बधाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप पहले तो रोचक था ही अब और हो गया।'

How can you not love sport ?! Amazing and most unpredictable .there are no ‘favorites’.. you are only as good or as bad depending on how you play on that given day.. period!! the @cricketworldcup has come alive!! 👀

— Sania Mirza (@MirzaSania) 3 June 2019


पाकिस्तान ने बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर
वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 105 रन पर आउट होने वाली पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान और खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैैंड को 14 रनों से हराकर जबर्दस्त वापसी की। पिछले मैच में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से सबक लेकर पाकिस्तानी टीम ने दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट पर 348 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम जोए रूट (107) और जोस बटलर (103) की सेंचुरीज के बावजूद 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी।

पिछले 3 वर्ल्डकप में जिस खिलाड़ी ने लगाया पहला शतक, उसकी टीम बनी चैंपियन
ICC World Cup 2019 : पाकिस्तान से हारी दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड
रूट और बटलर की पारी बेकार
349 रनों का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैैंड ने 12 के स्कोर पर ही जैसन राय (8) का विकेट गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो (32) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए तो कप्तान इयान मोर्गन (9) और बेन स्टोक्स (13) भी नाकाम रहे। 118 पर 4 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैैंड को जोए रूट व जोस बटलर ने संभाला। दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। रूट 107 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। यह उनकी 16वीं वनडे सेंचुरी रही। उनके आउट होने के बाद जोस बटलर ने भी सेंचुरी जमाई, लेकिन उनके जाते ही टीम लडख़ड़ा गई। मोईन अली (19) और क्रिस वोक्स (21) की कोशिश के बावजूद टीम 9 विकेट पर 334 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने 3, शादाब खान, मो। आमिर ने 2-2 विकेट लिए।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari