वर्ल्ड टी20 के मैच में दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कल साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 121 रनों का लक्ष्‍य दिया था। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने इसे 17.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

अमला ने लगाया अर्धशतक
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए वर्ल्ड टी20 के मैच में श्रीलंका के दिए 121 रनों साउथ ने चुटकी बजाते पूरा कर लिया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में 17.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (9) 15 के कुल स्कोर पर पैवेलियन जाने को मजबूर हुए। इनके बाद डु प्लेसी और अमला ने पारी संभाली। जिसमें इन लोगों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग तय कर दी। इस दौरान डु प्लेसिस 75 के स्कोर पवेलियन लौट गए। इसकक बाद पारी संभालने डिविलियर्स आए। इस दौरान इन्होंने अमला के साथ 47 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत हासिल कराई। इस दौरान अमला ने अर्धशतकीय पारी खेल कर 56 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 52 गेंदों में पांच चौके, एक छक्का लगाया।
शुरुआत तो जोरदार रही
वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका द्वारा टॉस जीतने के बाद मिले न्यौते पर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत तो जोरदार रही, लेकिन बाद में वह धीमी होती चली गई।  इस दौरान श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल (21) रन बनाए। वहीं तिलकरत्ने दिलशान (36) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 45 रन जोड़े, लेकिन इस दौरान चांदीमल आउट हो पवेलियन लौट गए। इसके बाद तो जैसे श्रीलंका टीम को स्टैंड लेना काफी मुश्किल हो गया। इस स्कोर के बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज देर तक नहीं खेल सका। मिलिंदा सिरिवर्दने (15), दसुन शनाका ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। जिससे इस दौरान 19.3 ओवर में 120 रनों पर टीम ढेर हो गई।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra