टेस्ट वर्ल्डकप कहे जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल वेन्यू बदल चुका है। यह मुकाबला अब लाॅर्ड्स में नहीं बल्कि साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इस फैसले की वजह कोरोना महामारी बताई गई है। ऐसे में स्टेडियम में फैंस के आने को लेकर भी संदेह बना हुआ है।

साउथैम्प्टन (एएनआई)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्प्टन के हैम्पशायर बाउल में बायो बबल में खेला जाएगा। फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा जिसमें 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा जाएगा। आईसीसी बोर्ड द्वारा यह निर्णय, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। फाइनल का आयोजन काफी सतर्कता से किया जाएगा, ताकि कोविड-19 का खतरा न रहे।

क्यों चुना गया साउथैम्प्टन
द हैम्पशायर बाउल का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि ईसीबी ने 2020 में यहां गर्मी में बायो-बबल में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन सफलतापूर्वक किया। यह वेन्यू वर्ल्ड क्लाॅस स्पोर्ट और ट्रेनिंग सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे दोनों टीमों को सबसे अच्छा संभव वातावरण मिलता है। इसके अलावा ऑन-साइट होटल COVID-19 ट्रांसमिशन के आसपास जोखिम को काफी कम कर देगा और फाइनल देने में शामिल सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतर रक्षा करेगा।

फैंस को लेकर अभी सस्पेंस
यूके में लाॅकडाउन को लेकर नियम अभी भी सख्त हैं। हालांकि जून तक काफी ढील दी जा सकती है। ऐसे में अनुमान है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए लिमिटेड संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जाए। हालांकि अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम थी और शनिवार को संपन्न हुई इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया दूसरी फाइनलिस्ट टीम बन गई।

एक हफ्ते तक चलने वाला उत्सव
आईसीसी के जनरल मैनेजर, क्रिकेट ने आधिकारिक बयान में कहा, "आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल के सबसे पुराने रूप का एक सप्ताह तक चलने वाला उत्सव है। मैं पहले फाइनल में पहुँचकर भारत और न्यूजीलैंड दोनों को इतिहास का हिस्सा बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं। हमें विश्वास है कि हैम्पशायर बाउल के चयन में, हमने सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के साथ-साथ फाइनल को सफलतापूर्वक पूरा करने का सबसे अच्छा मौका दिया है और प्रशंसकों को दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों को देखने का मौका दिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari