इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज रविवार को खत्म हो गई। करीब डेढ़ महीने तक चली इस सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। आइए जानें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम किस पोजीशन पर...


कानपुर। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की एशेज सीरीज रविवार को खत्म हो गई। ओवल में खेला गया पांचवां टेस्ट मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा। ऐसे में सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। बता दें ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई थी। अब जब दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अंक बराबर हैं हालांकि ऑस्ट्रेलिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है।दोनों टीमों को मिले 56-56 अंकएशेज सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खाते में 56-56 अंक आए हैं। इसमें टीम को जीतने पर जहां 48 अंक मिले वहीं एक मैच ड्रा होने पर आठ प्वाॅइंट मिले।120 अंकों के साथ इंडिया टाॅप पर


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल में भारत 120 अंकों के साथ टाॅप पर है। विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने 120 अंक हासिल किए थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक जीत पर भारत को 60-60 अंक मिले थे।किस टीम को कितने अंक

भारत के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसके खाते में 60 अंक हैं। कीवियों ने दो मैच खेले जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसके भी 60 अंक हैं। लिस्ट में शामिल 9 नौ टीमों में सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 मैच खेले हैं और दोनों के 56-56 अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खाते में दो मैच चढ़ गए मगर इनका अभी खाता नहीं खुल पाया।इन तीन टीमों का सफर नहीं हुआ शुरुटेस्ट चैंपियनशिप खेल रहीं नौ टीमों में तीन ऐसी हैं जिनका अभी सफर नहीं शुरु हुआ है। इसमें साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं।Ashes 2019 : इंग्लैंड ने जीता आखिरी टेस्ट, 2-2 से बराबरी पर रही एशेज सीरीजकैसे होता है अंको का बंटवारा

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।

टीममैचजीतहारटाई/ड्रा/बेनतीजाअंक
भारत2200120
न्यूजीलैंड211060
श्रीलंका211060
ऑस्ट्रेलिया521156
इंग्लैंड521156
वेस्टइंडीज20200
साउथ अफ्रीका00000
बांग्लादेश00000
पाकिस्तान00000
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari