आइसक्रीम लवर्स के लिए यह गर्मी थोड़ी बुरी खबर लेकर आया है। ज्‍यादातर कंपनियां इस बार आइसक्रीम की कीमतों में इजाफा करने की सोच रही हैं। आइए जानते हैं कंपनियों रेट में कितना और क्‍यों बढ़ोतरी करना चाहती हैं।


5 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है आइसक्रीमएक हिंदी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस सीजन आइसक्रीम कंपनियां 5 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। आइसक्रीम व्यापार से जुड़े जानकारों का मानना है कि ड्राइ फ्रूट्स और ईंधन कीमतें महंगी होने के कारण वे इस बारे में विचार कर रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को पहले की कीमत पर आइसक्रीम मुहैया कराना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।अमूल नहीं बढ़ाएगी, क्रीमबेल बढ़ाएगी कीमत
कीमत बढ़ने के बावजूद आइसक्रीम से जुड़े कारोबारियों के अनुसार, इस व्यवसाय पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। कारोबारियों का मानना है कि इस साल 15 से लेकर 18 फीसदी तक वार्षिक बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि अमूल का कहना है कि वह कीमत नहीं बढ़ाएगी वहीं मदर डेयरी ने कहा है कि वह हालात का जायजा ले रही है। अभी वह कीमतों को लेकर किसी नतीजें पर नहीं है। इधर क्रीमबेल ने कहा कि मजदूरी, ईंधन, पैकेजिंग इत्यादि महंगे होने से आइसक्रीम की लागत में बढ़ी है। ऐसे में आइसक्रीम कीमतों में बढ़ोतरी तय है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh