न्‍यूजीलैंड के साथ वन डे और टेस्‍ट सीरीज में जीत के बाद इंडियन टीम रैंकिंग में नंबर एक पर है। टीम की शानदार जीत के पीछे उनकी मेहनत और खेल के प्रति उनका भाव है। हम आप को आज भारतीय क्रिकेट के उन दस शानदार पलों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्‍हें आप कभी नहीं भूल पायेंगे। क्‍योंकि क्रिकेट इंडिया के दिल में बसता है।


1- चैम्पियंस ट्राफी 2013 चैम्पियंस ट्राफी के फइनल मैच में विराट कोहली ने 34 गेंदो पर दो चौकों की मदद से 43 रन बनाए। जिसकी मदद से इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल मैच के दौरान पांच रनों से करारी हार दी। इसके साथ ही इंडिया ने फाइनल में पहुंच कर साउथ अफ्रीका को मात दी। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान एक ही ग्रुप मे थे जिन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका पर जीत दर्ज की। इंडियन टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में जीत के बाद विराट कोहली ने कुठ इस तरह गंगम स्टाइल पर डॉन्स कर जश्न मनाया। 3- सचिन का 100वां शतक


क्रिकेट के भगवान और फैंस के दिलों पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शताकों की सेंचुरी जड़ी है। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सचिन में अपना 100वां शतक जड़ा था।

5- वन डे क्रिकेट में सचिन के 18 हजार रन

सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंन वन डे क्रिकेट में 18000 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने यह कारनामा 2011 में किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप के क्वार्टर फइनल मैच के दौरान उन्होंने अपने 18 हजार रन पूरे किए। 7-  इंडिया ने आस्ट्रेलिया में जीती सीरीज4 मार्च 2008 में इंडिया ने ब्रिसबेन में दूसरा फाइनल मैच जीता था। इंडिया ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर 9 रनों से मैच जीता था। सचिन ने इस मैच में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने 258-9 का स्कोर खड़ा किया था। आस्ट्रेलिया ने इस मैच में 49.4 ओवर में 249 रन बनाए थे।9- श्रीलंका के खिलाफ धोनी की शानदार पारीभारतीय क्रिकेट में महेन्द्र सिंह धोनी का नाम अब तक के सबसे सफल कप्तानों में से लिया जाता है। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदो पर 183 रनों की शानदार पारी से 299 रनों के टार्गेट को जीतने में भारत की मदद की थी। भारत ने 46 आवेर में यह मैच जीत लिया था। भारत ने इस मैच में 303 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में धोनी ने अपने हेलीकाप्टर शॉट की झड़ी लगा दी थी। धोनी ने यह मैच भी अपने ही अंदाज में छक्का लगा कर जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra