काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई ने आईएससी और आईसीएसई एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दिया है.

आईसीएसई और आईएससी बोर्ड एग्जाम का शेड्यूज जारी

- इस बार बीते साल की तुलना में पहले शुरू हो रहा एग्जाम

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईएससी और आईसीएसई एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। आईसीएसई दसवीं क्लास के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू होंगी जबकि आईएससी बारहवीं क्लास के एग्जाम 4 फरवरी से शुरू होंगे। पिछले साल के अनुसार इस बार एग्जाम का आयोजन जल्दी किया जा रहा है। पिछले साल आईसीएसई 10वीं का एग्जाम 26 फरवरी और आईसीएसई 12वीं का एग्जाम 7 फरवरी को आयोजित की गई थी।

एग्जाम की प्रमुख डेट

सीआईएससी दसवीं क्लास का एग्जाम शुरू होने की तारीख- 22 फरवरी 2019

सीआईएससी दसवीं क्लास का एग्जाम खत्म होने की आखिरी तारीख- 25 मार्च 2019

सीआईएससी बारहवीं क्लास का एग्जाम शुरू होने की तारीख- 4 फरवरी 2019

सीआईएससी बारहवीं क्लास का एग्जाम खत्म होने की आखिरी तारीख- 25 मार्च 2019

सीआईएससी (10वीं)एग्जाम का शेड्यूल

22 फरवरी- इंग्लिश, पेपर 1

23 फरवरी- आर्ट पेपर

25 फरवरी- लिटरेचर इन इंग्लिश, इंग्लिश पेपर 2

26 फरवरी- हिंदी

27 फरवरी- एनवायरमेंटल साइंस, ग्रुप 3 इलेक्टिव

1 मार्च- इतिहास और नागरिक, एचसीजी पेपर 1

2 मार्च- आर्ट पेपर 2 नेचर, ड्राइंग, पेंटिंग

8 मार्च- मैथेमेटिक्स

9 मार्च- आर्ट पेपर-3 ओरिजनल कंपोजिशन

11 मार्च- जियोग्राफी, एचसीजी- पेपर 2

13 मार्च- दूसरी भाषाएं, नागा, असमिया, बंगाली, जोंगखा, आदि साथ ही मॉर्डन विदेशी भाषाएं

14 मार्च- फ्रेंच, संस्कृत ग्रुप इलेक्टिव

15 मार्च- इकोनॉमिक्स ग्रुप इलेक्टिव

16 मार्च- आर्ट पेपर 4, अप्लाईड आर्ट

18 मार्च- ग्रुप थर्ड इलेक्टिव, कर्नाटक संगीत, कामर्शियल एप्लीकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि

19 मार्च- कमर्शियल स्टडीज

22 मार्च- केमिस्ट्री, पेपर 2

25 मार्च- बायोलॉजी

सीआईएससी (12वीं)एग्जाम का शेड्यूल

4 फरवरी- आर्ट पेपर

5 फरवरी- फिजिक्स, पेपर 2 प्रैक्टिकल

6 फरवरी- इंडियन म्यूजिक, हिदुस्तानी पेपर 2

7 फरवरी- केमिस्ट्री पेपर। 2 प्रैक्टिकल

8 फरवरी- बायोटेक्नोलॉजी, पेपर 2 प्रैक्टिकल

11 फरवरी- बायोलॉजी, पेपर 2 प्रैक्टिकल

12 फरवरी- होम साइंस, पेपर 2 प्रैक्टिकल

13 फरवरी- कंप्यूटर साइंस, पेपर 2 प्रैक्टिकल

14 फरवरी- फैशन डिजाइंनिंग, पेपर 2 प्रैक्टिकल

15 फरवरी- इकोनॉमिक्स

16 फरवरी- आर्ट, पेपर 2

18 फरवरी- कंप्यूटर साइंस, पेपर 1 थ्योरी

20 फरवरी- अकाउंट

21 फरवरी- इंग्लिश, पेपर 1

22 फरवरी- फिजिकल एजुकेशन, पेपर 1 थ्योरी

23 फरवरी- आर्ट पेपर 1

25 फरवरी- इंग्लिश पेपर 2

26 फरवरी- इंडियन म्यूजिक, वेस्टर्न म्यूजिक। पेपर 1 थ्योरी

27 फरवरी- भारतीय भाषा, मॉर्डन विदेशी भाषा, क्लासिकल भाषा

28 फरवरी- आर्ट पेपर 4

1 मार्च- केमिस्ट्री पेपर, 1 थ्योरी

2 मार्च- आर्ट पेपर 5

5 मार्च- मैथेमेटिक्स

6 मार्च- इलेक्टिव इंग्लिश

7 मार्च- बिजनेस स्टडीज

8 मार्च- साइकोलॉजी

11 मार्च- फिजिक्स पेपर 1

12 मार्च- एनवायरनमेंटल साइंस

13 मार्च- सोशियोलॉजी

14 मार्च- बायोलॉजी, पेपर.1 थ्योरी

15 मार्च- इतिहास

18 मार्च- कॉमर्स इलेक्ट्रीसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक

19 मार्च- पॉलिटिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, पेपर 1 थ्योरी

22 मार्च- जियोग्राफी, पेपर 1 थ्योरी

25 मार्च- होम साइंस, पेपर 1 थ्योरी

एक सब्जेक्ट में फेल स्टूडेंट्स का उसी साल एग्जाम
सीआईएससीई 2019 से असफल उम्मीदवारों को उसी वर्ष एग्जाम पास करने का दूसरा मौका मिलेगा। सीआईएससीई सचिव गेरी अराथून ने कहा कि चौथे विषय में असफल होने वाले आईएससी उम्मीदवारों और पांचवें विषय में असफल होने वाले आईसीएसई उम्मीदवारों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम उसी वर्ष संबंधित बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही आयोजित कराया जाएगा। नयी व्यवस्था के तहत कक्षा 12 के ऐसे छात्र जो अंग्रेजी और दो अन्य विषयों में पास हो गए हैं लेकिन चौथे विषय में नहीं उन्हें अपना साल नहीं बर्बाद करना पड़ेगा। वहीं कक्षा 10 के ऐसे उम्मीदवार जो अंग्रेजी और तीन अन्य विषयों में पास हो गए हैं लेकिन पांचवें में नहीं, वे भी इस नियम से साल खराब होने से बच जाएंगे। गैरी अराथून ने बताया कि वे उम्मीदवार जून-जुलाई में कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठ सकते हैं।

Posted By: Inextlive