- आरएमएल कलेक्शन सेंटर पर मरीजों को जांच करवाने में हो रही समस्या

LUCKNOW : डॉ। राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की ओर से सरकारी हॉस्पिटल में संचालित कलेक्शन सेंटर में सोमवार को मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा। दर्जनों मरीज के तीमारदार पहचान पत्र न होने पर घर वापस लौट गये। कलेक्शन सेंटर में मरीज के तीमारदारों से रक्त नमूनों के साथ परिचय पत्र की मांग भी की गई थी। हॉस्पिटल में आने वाले मरीज व तीमारदारों ने सेंटर के कर्मचारी से पहचान पत्र न होने की बात कही, तो उन्हें लौटा दिया गया। ऐसे में तीमारदारों ने इस बात का काफी विरोध भी किया, लेकिन उनको इंस्टीट्यूट के नियमों की दुहायी देक र कर्मचारियों ने वापस कर दिया गया।

बिना पहचान पत्र नहीं हो रही जांच

गोलागंज निवासी मुकेश ने बताया कि वे सेंटर पर ब्लड के नमूने लेकर आये थे। जहां उनसे पहचान पत्र की छाया प्रति मांगी गयी। जोकि उस समय उनके पास नहीं थी। ऐसे में उनको कलेक्शन सेंटर के बजाय हॉस्पिटल की पैथोलॉजी से जांच करानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज या तीमारदार पहचान पत्र लेकर हॉस्पिटल नहीं आता है। जिसके कारण जांच न होना गलत है। वहीं इंदिरा नगर के आर के वर्मा ने सिविल हॉस्पिटल में जांच करानी चाही तो उनकी भी जांच न हो सकी। ऐसे में उन्होंने ब्लड बैंक के पास पैथोलॉजी में रक्त के सैम्पल जमा कराये है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था ठीक है लेकिन पहचान पत्र जैसे प्रमाण के लिये मरीजों को फोटो स्टेट दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते है जोकि हॉस्पिटल के बाहर है। ऐसे में हॉस्पिटल की पैथोलॉजी निर्धारित समय भी बंद हो जाता है। जोकि मरीज के लिये दोहरी मार है। इसलिये प्रमाण की व्यवस्था दूर करना चाहिये क्योंकि मरीज हॉस्पिटल का पर्चा दिखा रहा है।

Posted By: Inextlive