- चुनिंदा कोर्सेज की है तैयारी तो आईईआरटी है बेस्ट आप्शन

- कई ऐसे कोर्स जिनका नाम ही काफी है

- दूसरे संस्थानों में पढ़ने को नहीं मिलेंगे ये पाठ्यक्रम

ALLAHABAD: बेरोजगारी के दौर में युवा पढ़ाई की उस स्ट्रीम पर फोकस कर रहे हैं, जहां उन्हें पढ़ाई के साथ साथ रोजगार की भी गारंटी मिल सके। ऐसे में जगह जगह पढ़ाई की दुकान खुली नजर आ रही है। जहां भारी भरकम फीस और लोक लुभावन प्रलोभन देकर स्टूडेंट्स को प्रवेश तो दे दिया जाता है, लेकिन जब वे पढ़कर निकलते हैं तो पता चलता है कि लाखों रुपए फीस चुकाने के बाद भी उन्हें रोजगार के लाले पड़े हैं। ऐसे में खुली प्रतिस्पर्धा के दौर में कुछ ऐसे कोर्सेज हैं जिनमें पढ़ाई करके आप अपना करियर संवार सकते हैं। यह अवसर आपके ही शहर में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) मुहैया करवाता है।

एक साथ ढेरों विकल्प

आईईआरटी का डिप्लोमा डिविजन कई ऐसे कोर्सेज का संचालन करता है जिनमें डिग्री की पढ़ाई तो कई सारी जगहों पर होगी, लेकिन डिप्लोमा का ढेरों आप्शन एक साथ आपको आईईआरटी में ही मिलेगा। इनमें कई ऐसे कोर्स हैं जिनका संचालन संसाधनों के चलते केवल आईईआरटी जैसे संस्थान में ही पॉसिबल है। एग्जाम्पल के तौर पर अगर छात्र अपना कॅरियर प्लास्टिक इंडस्ट्री के एरिया में बनाना चाहता है तो वह यहां से डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी का कोर्स कर सकता है। प्लास्टिक इंडस्ट्री एक ऐसा कोर्स है जिसके प्रशिक्षित युवाओं की डिमांड करेंट में देशभर में है।

विविधता से भरे हैं पाठ्यक्रम

इसी तरह छात्र इस संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में भी अपना कॅरियर संवार सकते हैं। इन तीनों ही डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए हमेशा मारामारी रहती है। खास बात तो यह है कि डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की तीन अलग अलग विधाओं में यहां से स्पेशलाइजेशन भी किया जा सकता है। जिसमें आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग का सेक्टर शामिल है। वहीं स्टूडेंट्स के पास डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छह अलग अलग पार्ट में स्पेशलाइजेशन का भी मौका है। जिनमें पावर प्लांट इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, टूल इंजीनियरिंग, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशननिंग इंजीनियरिंग तथा ट्यूबेल इंजीनियरिंग शामिल है।

फीस भी बहुत कम

बता दें कि आईईआरटी में सभी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन जून माह में होना है। इनमें टू इयर मैनेजमेंट डिप्लोमा की परीक्षाएं 29 जून को होनी है। जबकि थ्री इयर इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाएं 27 जून को होनी है। इसके लिए हजारों की तादात में संस्थान में आवेदन पहुंचे हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई माह में संभावित है। इसके बाद काउंसिलिंग होगी और प्रवेश प्रक्रिया का दौर शुरू होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने जब कई विकल्प हैं तब उनके लिए कोर्स का सेलेक्शन टफ टास्क होगा। सभी डिप्लोमा कोर्सेज की फीस लगभग 19 हजार प्रतिवर्ष के हिसाब से निर्धारित है। फीस कम होने का कारण डिप्लोमा कोर्सेस का सरकारी लेवल पर संचालित होना है।

85 फीसदी स्टूडेंट्स को सेलेक्शन

इस बारे में आईईआरटी शिक्षक संघ के एक्स प्रेसिडेंट गिरीश चन्द्र सिंह का कहना है कि उनके यहां डिप्लोमा कोर्स करने वालों की हमेशा से ही मारामारी रही है। इसके पीछे यहां आला दर्जे की फैकेल्टी द्वारा दी जा रही शिक्षा है। उन्होंने कहा कि आईईआरटी में स्टूडेंट्स की पूरी पढ़ाई रिसर्च बेस होती है। बोले कि यही कारण है कि हर साल यह संस्थान 85 फीसदी तक कैम्पस सेलेक्शन देने पाने में सफल होता है। गिरीश चन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष यहां छात्रों की मेधा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2004 में प्लास्टिक टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट विनोद केसरवानी ने कौशाम्बी में छह करोड़ की खुद की प्लास्टिक पर बेस औद्योगिक इकाई खड़ी कर दी है।

इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

-----------------------

टू इयर मैनेजमेंट डिप्लोमा

--------------

कामर्शियल प्रैक्टिसेज

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, 12वीं

मैटेरियल मैनेजमेंट

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, 12वीं

मार्केटिंग मैनेजमेंट

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, 12वीं

थ्री इयर इंजीनियरिंगग/टेक्नोलॉजी डिप्लोमा ---------------------------

डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी

सीटों की संख्या 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन इन

1. आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग

सीटों की संख्या, 20

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

2. कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी

सीटों की संख्या, 45

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

3. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 20

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन इन

1. पावर प्लांट इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

2. प्रोडक्शन इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

3. आटोमोबाइल इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

4. टूल इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 60

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

5. रेफरिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 20

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

6. ट्यूबवेल इंजीनियरिंग

सीटों की संख्या, 20

योग्यता, मैथ व साइंस से हाईस्कूल

कोर्सेस से जुड़ी कॅरियर की संभावनाएं

-------------------------

- प्लास्टिक डिप्लोमा करने वाले जेई व सुपरवाइजर की पोस्ट पर पाते हैं नियुक्ति

- प्लास्टिक इंडस्ट्री में स्व। रोजगार के हैं ढेरों अवसर

- करेंट में मानकों के विपरीत प्लास्टिक वेस्ट हैं बड़ी प्राब्लम

- ट्रेंड युवाओं को पता होता है माइक्रान के एकार्डिग कैसे होना है प्रोडक्ट का निर्माण

- मैनेजमेंट डिप्लोमा करने वाले प्रबंधन से जुड़े किसी भी सेक्टर में बना सकते हैं कॅरियर

- देशभर में है एक्सपर्ट मैनेजमेंट गुरूओं की डिमांड

- सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन करने वाले की है इम्पार्टेस

(नोट: कोर्सेज से जुड़ी कोई भी जानकारी छात्र वेबसाइट iert.gra8asia.in से ले सकते हैं.)

इंस्टीट्यूट का प्रोफाइल

---------------

आईईआरटी की स्थापना वर्ष क्9भ्भ् में सिविल इंजीनियरिंग स्कूल के नाम से हुई थी। क्9म्ख् में इसे पालिटेक्निक का दर्जा प्राप्त हुआ। क्98ख् में इसे इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया। यह एक स्वायत्तशाषी संस्था है। यहां विदेशों तक से पढ़ने के लिए छात्र आएं हैं और देश विदेश में ऊंचे पदों पर आसीन हैं। संस्थान की पहचान इससे भी है कि इसे एशिया के टॉप इंस्टीट्यूशंस में एक माना गया। यहां बनीं पवनचक्की आज भी नीदरलैंड में लगी हुई है।

Posted By: Inextlive