मेट्रो सफर करने वालों के ल‍िए एक बड़ी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी क‍ि डीएमआरसी के 20 रेलवे स्‍टेशन पर बहुत जल्‍द हैवी बैग लगेज ले जाने पर बैन लगने वाला है। मेट्रो स्‍टेशन पर बैग का एक न‍िश्‍च‍ित वजन न‍िर्धार‍ित कर द‍िया गया है। आइए जानें कब से और क‍ितना न‍िर्धार‍ित होगा बैग का भार...


ये तय हुए बैग के मानकदिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यात्री सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कुछ खास नियम लागू करने जा रही है। आगामी 20 मार्च से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के 20 स्टेशनों पर 15 किलोग्राम से ज्यादा बैग ले जाने पर पूरी तरह से बैन लग जाएगा। इतना ही नहीं बैग की ऊचाईं, लंबाई और चौडा़ई भी तय हो चुकी है। 15 किलोग्राम तक भार वाले की ऊंचाई 25 सेंटीमीटर से ज्यादा न हो, लंबाई 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई 45 सेंटीमीटर तक ही हो। ऐसे में जो भी यात्री इन मानकों से अलग का बैग लेकर जाएंगे उन्हें सुरक्षा जांच के दौरान लौटा दिया जाएगा। ये है वो 20 मेट्रो स्टेशन
बतादें कि डीएमआरसी ने अभी शुरू में बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा मेट्रो स्टेशनों पर सामान की स्क्रीनिंग के लिए मशीनों के सामने U-शेप्ड मेटल बैरियर्स इंस्टॉल किए हैं। इसके बाद आदर्श नगर, करोल बाद, लाल किला, नागलोई, आरके आश्रम मार्ग, रिठाला, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुरी, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भी यह सर्विस जल्द ही चालू हो जाएगी। ये बैरियर्स ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस एक्ट के तहत लगाए जा रहे हैं।

ये हैं वो वजहें, जिनके लिए RSS प्रमुख मोहन भागवत 10 दिन तक रहेंगे बिहार में

Posted By: Shweta Mishra