आप अक्‍सर घूमने फिरने बाहर जाते होंगे। सरकारी काम और ऑफिस के काम भी निपटाते होंगे। वैसे इनकम टैक्‍स रिटर्न भरना हो या टैक्‍स सेविंग के लिए प्रूफ देना है। आपका एटीएम खो गया है और आपको बैंक में इसकी जानकारी देनी है। आप को एकाउंट में पैसे मंगाने हों या किसी को अपनी पहचान बतानी हो आप इन नंबरों के जरिये कर सकते हैं। ये कुछ ऐसे खास नंबर हैं जो मुसीबत के समय आप की समस्‍या को हल करने की ताकत रखते हैं।


पैन नंबर आज कल परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन का यूज काफी बढ़ गया है। ऐसे में आप अपने साथ पैन नंबर या पैन कार्ड कैरी करें यह जरूरी है। आजकल अकाउंट खुलवाने के लिए पैन नंबर जरूरी हो गया है। इसके अलावा अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं तो भी आप पैन नंबर के बिना इनकम टैक्स रिटर्न  भरना चाहते हैं तो भी आप पैन नंबर के बिना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर सकते हैं। आधार नंबर
इन दिनों आधार नंबर बेहद जरूरी हो गया है। सरकार की ओर से दी जारी किसी भी तरह की सब्सिडी लेने के लिए आपको आधार नंबर देना होता है। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी आधार हर जगह स्वीकार किया जाता है। ऐसे में आपके लिए आधार नंबर कैरी करना जरूरी है। अगर आपके पास आधार नंबर हीं है किसी तरह की इमरजेंसी में आपको दिक्कत हो सकती है। बैंक अकाउंट नंबर अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं तो ठीक है। वरना आपके लिए बैंक अकाउंट नंबर भी कैरी करना जरूरी है। अगर आप कहीं बाहर हैं और आपके अकाउंट में पैसा खत्म हो गया है तो बैंक अकाउंट नंबर होने से आप परिजनों से दोस्तों से अपने अकाउंट में पैसा डलवा सकते हैं।


पासपोर्ट नंबर अगर विदेश में ट्रैवेल कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप अपना पासपोर्ट नंबर अपने साथ रखें। अगर आपका पासपोर्ट चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आप भारतीय दूतावास में पासपोर्ट नंबर की मदद से डुप्लीकेट पासपोर्ट बनवा सकते हैं। लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर आपको लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर भी अपने साथ रखना चाहिए। अगर आपको टैक्स सेविंग के लिए प्रूफ देना है और प्रीमियम की रसीद आपके पास नहीं है तो आप पॉलिसी नंबर से प्रीमियम की रसीद जेनरेट करा सकते हैं। बैंक का टोल फ्री नंबर आपको अपने बैंक का टोल फ्री नंबर भी अपने साथ रखना चाहिए। अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है तो आपके लिए बैंक को जानकारी देना जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास बैंक का टोल फ्री नंबर है तो आप आसानी से बैंक को जानकारी दे सकते हैं। एटीएम कार्ड के पीछे बैंक का टोल फ्री नंबर होता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra