Gorakhpur : बिजली की प्रॉब्लम से गोरखपुराइट्स पिछले कई दिनों से जूझ रहे हैं लेकिन इसका सॉल्युशन बिजली विभाग अब तक नहीं निकाल पाया है. इसकी वजह भी है वह यह कि उन्हें न तो पब्लिक का ही साथ मिल रहा है और न ही मौसम का. इस लाइलाज बीमारी से निपटने के लिए बिजली विभाग ने अब हाथ पांव मारने भी स्टार्ट कर दिए हैं. सबसे पहले तो वह इसके लिए जगह-जगह बिजली चोरों की खोज में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी बेबसाइट पर बिजली बचाने के लिए अवेयरनेस कैंपेन भी स्टार्ट किया है.

दिए गए हैं एनर्जी सेविंग टिप्स
बिजली विभाग के इस ऑनलाइन कैंपेन में न सिर्फ डोमेस्टिक कंज्यूमर्स बल्कि इंडस्ट्रीज को भी इनर्जी सेविंग टिप्स दिए गए हैं। इसमें भी अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट के हिसाब से टिप्स दिए गए हैं। डोमेस्टिक में लाइटिंग सिस्टम, रूम एयर कंडिशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉटर हीटर, माइक्रो ओवन, इलेक्ट्रिक कैटल और कंप्यूटर के यूज के दौरान कैसे एनर्जी सेव की जाए इसकी टिप्स दी गई है। वहीं इंडस्ट्रीज में बॉयलर, स्टीम सिस्टम, फरनेस, इंसुलेशन, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, मोटर्स, ड्राइव्स, फैन्स, ब्लोअर्स, पंप, कंप्रेसर, कंप्रेस्ड एयर, चिलर और हीटिंग, वेटिंलेशन और एयर कंडिशनिंग से भी बिजली कैसे बचाई जा सकती है, इसके टिप्स दिए गए हैं।
टर्न ऑफ द लाइन वेन नॉट रिक्वायर्ड
यूं तो एनर्जी सेविंग के लिए उन्होंने लंबी लिस्ट दे रखी है, लेकिन इसमें जो सबसे बेसिक टिप्स है वह यह कि जब भी इलेक्ट्रिसिटी की नीड न हो तो उस वक्त स्विच ऑफ कर दें। इसके अलावा इन दिनों आने वाले इलेट्रिक स्विचेज जिससे पॉवर कंजम्पशन कम हो जाता है, इसको यूज करने का सजेशन दिया गया है। इसके अलावा रोशनी के लिए 15 वॉट के बल्ब का यूज करने की हिदायत दी गई है।


report by : syedsaim.rauf@inext.co.in

Posted By: Inextlive