प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर चोट करने जा रहे हैं। अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो आपको तीन चीजें चेक कर लेनी चाहिए जिससे कि बाद में आपको पछताना ना पड़े। सरकार के नए फरमान के बाद कईयों की छुपी हुई संपत्ति पर सेंध लगाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप इस सबसे बचना चाहते हैं तो ये खबर आपके‍ लिए ही है।


क्या होती है बेनामी प्रॉपर्टीबेनामी प्रॉपर्टी वो होती है जिसे खरीदते वक्त लेनदेन उस शख्स के नाम पर नहीं होता जिसने इस प्रॉपर्टी की कीमत चुकाई है। यह किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर होता है। ऐसी प्रॉपर्टी पत्नी, बच्चों या किसी रिश्तेदार के नाम पर खरीदी जाती है। कई लोग अपने नौकरों, दोस्तों के नाम पर भी प्रॉपर्टी खरीदते हैं। ऐसी प्रॉपर्टी जिस व्यक्ति के नाम खरीदी जाती है उसे बेनामदार कहा जाता है। आप भी चेक कर लें अपनी प्रॉपर्टी की ये तीन चीजें  1- आप अपनी प्रॉपर्टी के पेपर्स चेक कर लें। प्रॉपर्टी किस के नाम पर है। यदि आपके परिजनों के नाम पर है तो यह अवश्य देख लें कि जिस कीमत पर रजिस्ट्री हुई थी। 2- प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के वक्त आपने यह प्रॉपर्टी अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में डिक्लेयर की थी या नहीं।


3- परिवार के जिस सदस्य के नाम पर खरीदी गई थी, उसकी इनकम टैक्स रिटर्न भरी जाती है या नहीं। यदि भरी जाती है तो प्रॉपर्टी की कीमत का एक हिस्सा उसके आईटीआर में डिक्लेयर किया गया है या नहीं।बेनामी संपत्ति मिलने पर है अधिकतम 7 साल की सजा

बेनामी लेनदेन करने पर नए कानून के तहत तीन से सात साल की कठोर कैद की सजा और प्रॉपर्टी की बाजार कीमत पर 25 फीसदी जुर्माने का प्रावधान है। ये दोनों सजा साथ-साथ दी जा सकती है। जो लोग जानबूझकर गलत सूचना देते उन पर प्रॉपर्टी के बाजार मूल्य का 10 फीसदी तक जुर्माना और 6 माह से लेकर 5 साल तक का जुर्माने का प्रावधान है। ये दोनों सजा साथ-साथ दी जा सकती है। यदि आप साबित नहीं कर पाते हैं कि यह प्रॉपर्टी आपकी है तो सरकार उसे जब्त भी कर सकती है।आईटीआर भर रहे हैं तो बची रहेगी प्रॉपर्टीयदि आपको किसी प्रॉपर्टी से रेंटल इनकम होती है तो आप उसे अपने परिजनों के नाम पर शो कर आईटीआर भर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं जिसमें आप दिखा सकते हैं कि आपने अपनी अपनी पत्नी, बच्चों या माता-पिता को प्रॉपर्टी गिफ्ट की है। हालांकि इसके लिए आपको पना सोर्स ऑफ इनकम बताना होगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra