आज हम आपको तीन ऐसी ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपना लव पार्टनर' खोजने में मदद करेंगी. जानते हैं इन ऐप्‍स के कुछ इंटरेस्टिंग फीचर्स के बारे में...

टिंडर
कानपुर। इसमें आपको फ्री और पेड, दोनों वर्जन्स मिलेंगे। आपको इस ऐप में अपने पसंद के मुताबिक पार्टनर चुनने का मौका मिलता है। इसमें आपको दाईं और बाईं ओर स्वैप करना होगा। अगर आपको कोई पसंद है तो दाईं ओर स्वैप करें और अगर पसंद नहीं है तो बाईं ओर स्वैप करें। आपने जिसे पसंद किया है अगर वह भी आपको पसंद करे तो आप मैसेज के जरिए उससे बात कर सकते हैं।

हैपन
इस डेटिंग ऐप की खासियत है इसका लोकेशन ट्रैकिंग फीचर यानी जब दो लोग जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अगर आस-पास से गुजरते हैं, तो यह ऐप उन दोनों को नोटिफिकेशन देती है। इस ऐप पर आप आसानी से अपने पार्टनर की लोकेशन पता कर सकते हैं।

लवली
इस ऐप में आप अपनी पसंद का पार्टनर चुन सकते हैं। इसके अलावा आप यहां यह भी तय कर सकते हैं आप अपने पार्टनर को कहां डेट करना चाहते हैं। इस ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत सिंपल है, जिसके चलते इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। 'लवली' ऐप के जरिए आप यह भी प्लान कर सकते हैं कि आपकी डेट कैसी होगी।

आईफोन XS और XS मैक्स फोन्स में खूबियां ही नहीं बल्कि हैं ढेर सारी खामियां भी, खरीदने से पहले जानिए जरूर

झूमकर चलेगा आपके घर का वाईफाई, अगर अपनाएंगे ये 5 टिप्स

गूगल ला रहा है ऐसी टैबलेट जिसमें होंगे 2 ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज 10 का भी होगा साथ

Posted By: Chandramohan Mishra