धूमनगंज थाने में करेंगे सुनवाई, हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस के अफसर हुए सक्रिय

ALLAHABAD: पिछले साल अपहृत धूमनगंज की किशोरी के मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर आईजी कानून व्यवस्था एचआर शर्मा सात दिसंबर को शहर आ रहे हैं। वे धूमनगंज थाना में जनता की समस्याएं सुनेंगे। यही नहीं शुक्रवार को 2ाुल्दाबाद थाने में 5ाी जनता दरबार लगाएंगे।

शहर में चस्पा किए गए हैं पोस्टर

आईजी कानून व्यवस्था के थाने में चौपाल लगा कर समस्याएं सुनने संबंधी पोस्टर शहर में चस्पा किए गए हैं। जगह-जगह बैनर 5ाी लगे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्या उनके सामने र2ा सकें। धूमनगंज की किशोरी के अगवा होने का मामला चर्चा में है। मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए फटकार लगाई और शीर्ष पुलिस अफसरों को तलब किया। कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस के आला अफसर थानों में बैठ कर समस्याएं सुनें। फटकार के बाद पुलिस की सात टीमें किशोरी की तलाश में दिन रात जुटी हुई हैं। हालांकि देर शाम तक किशोरी का पता नहीं चल सका था।

Posted By: Inextlive