आईजी जोन रमित शर्मा ने माघ मेला के थानों का निरीक्षण किया

दूसरे जिलों की फोर्स अब तक न पहुंचने पर जताई नाराजगी

ALLAHABAD: माघ मेला में श्रद्धालुओं के साथ सेवाभाव का नजरिया रखें। आने वाले भक्तों का स्वागत करें। उनके साथ पुलिसिया बर्ताव न करें और शालीनता से पेश आएं। पुलिस के जवानों को यह सीख रविवार को माघ मेला में मीटिंग के दौरान आईजी जोन रमित शर्मा ने दी। उन्होंने मेले में पुलिस लाइंस व वहां बने थानों का निरीक्षण भी किया।

दिए कई सख्त निर्देश

आईजी जोन ने कहा कि दूसरे जिलों से आने वाली फोर्स अभी तक नहीं पहुंची है। अब पत्राचार से काम नहीं चलेगा। अधिकारी संबंधित जिलों के अफसरों से सीधे फोन पर बात करें। 26 तक हर हाल में दूसरे जनपदों से आने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाय। ताकि उन्हें प्रशिक्षण देकर मेला ड्यूटी के तौरतरीके समझाए जा सकें। सुरक्षा के इंतजाम को अंतिम रूप देते हुए पार्किंग, प्रवेश और निकास द्वार की सुरक्षा अभी से शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि एसपी मेला, एसपी सिटी, एसपी टै्रफिक और गंगापार- यमुनापार एसपी कार्यो की एक सूची तैयार कर लें। अभी तक चालू नहीं हुए मेला के थानों को अविलंब सक्रिय करने के निर्देश दिए। आईजी जोन ने कहा कि मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार करने का निर्देश दें। इस पर गंभीरता से अमल किया जाय। इस अवसर पर एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी मेला नीरज पांडेय, एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर, एएसपी विनीत जायसवाल समेत सभी एसपी और सीओ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive