- दो एकड़ भूमि के लिए आयुष मंत्रालय को भेजा प्रपोजल

-सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट ने दी सहमति, पीएम रखेंगे आधारशिला

-40 करोड़ की लागत से भव्य

बिल्डिंग बनाने का प्रपोजल

VARANASI

इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) बनारस में मॉडल रीजनल ऑफिस के रूप में विकसित करने का डिसीजन लिया है। इसके लिए आयर में दो एकड़ भूमि की भी तलाश कर ली गई है। हालांकि यह भूमि राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल की है। डीएम से एनओसी मिलने के बाद भूमि के लिए प्रस्ताव आयुष मंत्रालय को भेजा गया है। वर्तमान में इग्नू का रीजनल ऑफिस बीएचयू में चल रहा रहा है। रीजनल डायरेक्टर डॉ। एएन त्रिपाठी ने बताया कि अपनी भूमि पर क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए इग्नू ने भूमि क्रय करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आयुर्वेद हॉस्पिटल की आयर में खाली पड़ी दो एकड़ भूमि को 89.90 लाख रुपये में क्रय करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस क्रम में आयुष मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है। दो महीने के अंदर भूमि मिलने की संभावना है। इस क्रम में भूमि को देखने के लिए वीसी प्रो। रविंद्र कुमार इसी महीने बनारस भी आ रहे हैं। इस भूमि पर ब्0 करोड़ की लागत से लैब, क्लास रूम, प्रशासनिक भवन बनवाने का प्रस्ताव है। भवन का मैप भी बनकर तैयार है। बनारस में रीजनल ऑफिस के बिल्डिंग की आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी से करवाने का निर्णय लिया गया है।

Posted By: Inextlive