आईआईए भवन में आयोजित की गई गोष्ठी

एमडीए वीसी और नगरायुक्त रहे विशिष्ट अतिथि

Meerut। सोमवार को आईआईए भवन में सिविक और इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता आईआईए चेयरमैन अनुराग अग्रवाल और संचालन सचिव अंकित सिंघल ने किया। संगोष्ठी में एमडीए वीसी राजेश पांडेय और नगरायुक्त डॉ। अरविंद चौरसिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

समस्याओं पर मिला आश्वासन

इस दौरान अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए अतिथियों को बताया कि हमारा उद्देश्य एमएसएएमई के विकास के लिए एक सक्षम और अनुकूल वातावरण बनाना है। इसके बाद उद्यमियों की समस्याओं से एमडीए वीसी और नगरायुक्त को अवगत कराया गया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए इनर रिंग रोड का काम पूरा कराए जाने, मास्टर प्लान में आईआईए के सदस्यों को शामिल किए जाने, बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दिए जाने, औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए जमीन की उपलब्धता आदि मुददों पर चर्चा की गई। एमडीए वीसी और नगरायुक्त ने सभी बिंदुओं पर काम करने का आश्वासन दिया। बैठक में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अश्वनी गेरा, जागेश कुमार, राकेश मक्कड़, गौरव राजपूत, एएन मल्होत्रा, राजेंद्र सिंघल और मनु जैन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive