देश के अग्रणी संस्थानों में शुमार भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद आईआईएम-ए ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उसने अपने दो साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का शुल्क एक लाख रुपये बढ़ाने की घोषणा की। यह बढ़ोत्‍तरी वाली फीस 2016 वाले सेशन से लागू हो जाएगी। इस दौरान छात्रों को कई बड़ी सुविधाएं मिलेंगी।

बढोत्तरी का कदम
भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) ने दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के शुल्क को लेकर बीते बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) ने इस साल एक लाख रुपये फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। आईआईएम-ए बोर्ड ने 18.50 लाख रुपये से फीस बढ़ाकर 19.50 लाख करने की स्वीकृति दी है। जिससे अब संस्थान में यह बढ़ी हुई फीस 2016-18 सत्र से लागू हो जाएगी। इस संबंध में आईआईएम-ए बोर्ड के अधिकारियों का कहना है पिछले कई वर्षो की मुद्रास्फीति की दर को देखते हुए यह फीस बढोत्तरी का कदम उठाया गया। यह फैसला छात्रों के हित में ही लिया गया है।
प्रस्तावित बढ़ोतरी
ऐसे में यदि वर्ष 2009 को आधार वर्ष माना जाए तो वर्ष 2016-18 की जो प्रस्तावित बढ़ोतरी है, कोई ज्यादा नही है। यह फीस बढ़ोत्तरी 2009-11 की फीस की तुलना में 10 फीसदी कम है। इस संबंध में संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इस राशि में दोनों साल का ट्यूशन शुल्क, किताबें, रहने की सुविधा शामिल है। इतना ही नहीं इसमें छात्र छात्राओं को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा बीमा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पूर्ववर्ती छात्रों के संघ की सदस्यता शुल्क शामिल है। जो छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगी।

inextlive from Business News Desk


 

Posted By: Shweta Mishra