आईआईटी हैदराबाद ने 152 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 55 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों ने भी अपने यहां वैकेंसी निकाली है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। आईआईटी हैदराबाद में 152 पद खाली हैं। वहीं एनपीसीआईएल ने भी 90 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी वैकेंसी है। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का लाॅ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...152 पद, आईआईटी, हैदराबादPost : एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व अन्यAge : 55 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 17-02-2020For details : www.staff.recruitment.iith.ac.in90 पद, एनपीसीआईएलPost : टे्रड एप्रेंटिस


Age : 14-24 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट टे्रड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 10-02-2020For details : www.npcil.nic.in45 पद, एसबीआईPost : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर

Age : 42 साल मैक्सिममEducational qualification :कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में लॉ की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 12-02-2020For details : www.sbi.co.in22 पद, छत्तीसगढ़ हाईकोर्टPost : डिस्ट्रिक्ट जजAge : 45 साल मैक्सिममEducational qualification :कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में लॉ की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Date for interview : 27-01-2020For details : www.highcourt.cg.gov.incareer@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh