कहा जाता है कि कोई शिष्‍य अपने गुरू के आर्शीवाद और उनके गाइडेंस में अगर कोई भी सफलता प्राप्‍त करता है तो उसे अपने गुरू को गुरूदक्षिणा देनी चाहिए। राजस्‍थान के बड़े कोचिंग संस्‍थान के एक शिष्‍य यानि स्‍टूडेंट तो कुछ ज्‍यादा ही लकी निकला। IIT JEE Advance एक्‍जाम में देश में 11वीं रैंक हासिल करने वाले तन्मय शेखावत को तो उनके गुरू यानि कोचिंग डायरेक्‍टर ने अपनी नई महंगी और लग्‍जरी कार BMW गिफ्ट कर दी। गुरू की इस दरियादिली पर हर कोई वाह वाह ही कर रहा है और मन में सोच रहा है कि काश तन्‍मय की जगह वो होता।


आईआईटी के लिए जेईई एडवांस परीक्षा में अपने कोचिंग संस्थान के छात्र के अच्छी रैंक पर पास होने से खुश एक कोचिंग संचालक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार छात्र को गिफ्ट में दे दी। राजस्थान के सीकर में समर्पण इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. आरएल पूनिया ने एक साल पहले ही बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। रविवार को उन्होंने अपना किया वायदा निभाने के लिए अपनी कार अपने ही कोचिंग के एक छात्र तन्मय शेखावत को सौंप दी। छात्र ने भी जेईई एडवांस के रिजल्ट में देश भर में 11वां स्थान हासिल किया है। तन्मय को अच्छी रैंक के साथ इतना बड़ा गिफ्ट मिलने की उम्मीद तो किसी को नहीं थी लेकिन उसे BMW मिलने पर उसके मां बाप के साथ ही इंस्टीट्यूट के सारे छात्र दंग रह गए हैं। आप भी मिलिए इस लकी स्टूडेंट से।

तन्मय की खुशी अब भरेगी फर्राटा
कोंचिंग संस्थान द्वारा यह शानदार लग्जरी कार BMW दिए जाने से तन्मस शेखावत काफी खुश है और अपनी दोनों की सफलताओं को पूरा क्रेडिट वो अपने टीचरों को दे रहे हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra