RANCHI : संडे को रांची के पांच सेंटर्स पर आईआईटी जेईई एडवांस शांतिपूर्ण रहा। किसी भी सेंटर से किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। इस एग्जाम में झारखंड के करीब 2100 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि यहां के करीब 2200 स्टूडेंट्स आईआईटी जेईई के मेन में सफल हुए थे। डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल एनके सिन्हा ने बताया कि करीब 96 परसेंट स्टूडेंट्स ही आईआईटी जेईई एडवांस में शामिल हुए।

दो पाली में एग्जाम

आईआईटी जेईई एडवांस दो पालियों में लिया गया। सुबह 9 बजे से दिन के 12 बजे तक फ‌र्स्ट पेपर और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सेकेंड पेपर का एग्जाम हुआ। एग्जाम को लेकर डिफरेंट सेंटर्स पर सुबह आठ बजे से ही स्टूडेंट्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कई स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स भी आए थे। एग्जाम लिखकर बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि फिजिक्स के क्वेश्चंस ज्यादा टफ थे।

19 जून को आएगा रिजल्ट

आईआईटी जेईई एडवांस का रिजल्ट 19 जून को पब्लिश होगा। इसके बाद प्लस टू और एडवांस में मिले मा‌र्क्स की बेसिस पर स्टूडेंट्स का पर्सेटाइल तैयार किया जाएगा। इस बेसिस पर टॉप 12000 में आनेवाले स्टूडेंट्स देश के 16 आईआईटीज में से किसी एक में एडमिशन ले सकेंगे।

Posted By: Inextlive