ओवरऑल 413 रैंक हासिल की, बरेली मंडल से 18 फीसदी को मिली कामयाबी

BAREILLY:

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली ज्वाइंट इंट्रेस एग्जाम, जेईई का रिजल्ट संडे को डिक्लेयर हो गया। रिजल्ट में नवाबगंज के सचिन कुमार प्रजापति ने सचिन ने पहली बार में ही आईआईटी क्वालीफाई कर 413 रैंक हासिल की और बरेली का नाम रौशन किया। सचिन की ओबीसी में रैकिंग 53 रही। वहीं जनरल कटेगरी में बरेली के प्रखर सक्सेना ने 932 और लक्ष्य अरोड़ा ने 1365 रैंक हासिल की। सचिन और प्रखर बरेली की मेडिट कोचिंग से जबकि लक्ष्य अरोड़ा गुरु द्रोणाचार्य कोचिंग से जेईई क्रैक करने का हुनर सीख रहे थे। जेईई एडवांस की परीक्षा में बरेली मंडल से करीब 650 ने हिस्सा लिया था। जिसमें करीब 18 फीसदी ने आईआईटी संस्थानों में सीट पाने का सपना पूरा किया।

भाई से मिला आईआईटी का ख्वाब

इसी साल सीबीएसई बोर्ड से 93.8 परसेंटेज पाकर 12वीं में स्कूल टॉप करने वाले सचिन को आईआईटी में दाखिला लेने का ख्वाब बड़े भई शुभम प्रजापति से मिला। दरअसल शुभम आईआईटी दिल्ली में मैकेनिकल साइंस से थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं। आईआईटी दिल्ली में भाई से मिलने पहुंचे सचिन को वहां का माहौल भा गया। क्लास 10 में ही भाई की तरह आईआईटी दिल्ली में ही एडमिशन लेने की ठान ली। 12वीं के साथ जेईई की भी तैयारी शुरू की। खाद बेचने वाले पिता प्रदीप कुमार प्रजापति व मां रेनू बाला ने सचिन के सपने को पनपने में मदद की। वहीं तैयारी के दौरान मुश्किल आने पर सचिन ने फेसबुक व व्हाट्स एप को स्मार्ट टूल बनाया। दिल्ली आईआईटी में भाई को सवाल भेजते और जवाब लेते।

Posted By: Inextlive