पहली बार आयोजित ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन JEE मेन एग्‍जामिनेशन 2013 के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए.


जेईई मेन 2013 को आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (CBSE) ने 81 शहरों में किया. जिनमें से चार बहरीन, दुबई, रियाद और मस्कट विदेश में हैं. जेईई के जरिए स्टूडेंट्स आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकी सहायता संस्थानों के बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे. 2013 में 15 आईआईटी, आईटी बीएचयू और  आईएसएम धनबाद में 9647 अंडरग्रेजुएट सीटें हैं वहीं देश भर में फैले 30 एनआईटी में 15678 सीटें हैं.जेईई मेन ने एआईईईई और जेईई एडवांस्ड ने आईआईटी जेईई को रिप्लेस किया है. 2 जून 2013 को होने वाले जेईई एडवांस में मेन के टॉप डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ही हिस्सा ले सकेंगे.रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Posted By: Garima Shukla