CBSE द्वारा अप्रैल माह में आयोजित IIT JEE MAIN 2016 RESULTS बहुत जल्‍द घोषित होने वाला है। जो स्‍टूडेंट इस एग्‍जॉम में बैठे थे। वह Jeemain.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।


12 लाख स्टूडेंट ने दी परीक्षाकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित जेईई मेन की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित होगा। बता दें कि तीन अप्रैल को ऑफलाइन व 9-10 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। जेईई मेन के लिए करीब 12 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। इनमें से दो लाख स्टूडेंट क्वालीफाई करेंगे। ये ही स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित जेईई एडवांस का फार्म भर सकेंगे।  29 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरु


रिजल्ट बहुत जल्द घोषित होने वाला है।  जिसके बाद 29 अप्रैल से जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। जोकि 4 मई तक चलेगी। जेईई मेन में से टॉप दो लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ पाएंगे। जेईई मेन परीक्षा में टॉप पर रहने वाले 1,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड एक्जाम में बैठेंगे। जेईई एडवांस परीक्षा 23 मई को होगा। आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटी और आईएसएम धनबाद में एडमिशन के लिए हुए टेस्ट का रिजल्ट बुधवार को आएगा। सीबीएसई का कहना है कि जेईई मेंस की मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी।आंसर-की हो गई अपलोड

सीबीएसई ने JEE Main की आन्सर-की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। स्टूडेंट्स आन्सर-की देख सकते हैं। आन्सर-की की मदद से स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं। देश के टॉप इंजीनियरिंग और टेक्निकल इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए यह एग्जाम 3 अप्रैल को हुआ था।inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari