JEE Main Result 2015 : IIT JEE मेन रिजल्‍ट आज डिक्‍लेयर कर दिया गया है. जिन परीक्षार्थियों ने इस एग्‍जॉम में भाग लिया था वो सभी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं.

जनरल का कटऑफ 105
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा सोमवार को जेईई मेन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जेईई मेन में इस बार जनरल कटऑफ 105, ओबीसी कटऑफ 70, एससी कटऑफ 50 और एसटी कटऑफ है. सुबह आठ बजे रिजल्ट आने की उम्मीद थी, लेकिन साढ़े तीन बजे रिजल्ट ऑनलाइन हुआ. अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले डेढ़ लाख परीक्षार्थियों का चयन जेईई एडवांस के लिए किया जाएगा.

सबसे ज्यादा परीक्षार्थी बिहार के

ब्रिलिएंट के निदेशक अजय कुमार पिंटू का कहना है कि जेईई मेन की परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी बिहार से थे. इस वर्ष प्रश्न आसान थे, इससे सूबे के छात्रों को विशेष लाभ मिला है. पिछले वर्ष जेईई मेन का कटऑफ 115 तक गया था. वहीं मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि जेईई मेन के रिजल्ट से पता चल जाएगा कि एडवांस की परीक्षा में सूबे से कितने छात्र शामिल होंगे. पिछले वर्ष से इस वर्ष ज्यादा छात्रों को जेइइ मेन में सफल होने की उम्मीद है. जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों का चयन ही आइआइटी के लिए हो सकता है. जेईई मेन की परीक्षा चार अप्रैल को आयोजित की गई थी. 24 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी. सात जुलाई को जेईई परीक्षार्थियों का रैंक घोषित किया जाएगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari