आईआईटी जेईई के सिटी टॉपर जुबिन आर्या ने एआईईईई में भी अपना रुतबा कायम रखा. ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल करके जुबिन ने कानपुर में फस्र्ट और यूपी में थर्ड पोजीशन हासिल की है.


शहर का जलवा अर्मापुर निवासी जुबिन आर्या ने 30वीं रैंक हासिल की है। उनके कानपुर में फस्र्ट पोजीशन और स्टेट में थर्ड पोजिशन होने का दावा किया जा रहा है। वहीं शुक्लागंज निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर चन्द्र प्रकाश तनेजा के बेटे नमन सिटी के सेकेंड टॉपर बने। एग्जाम कोऑर्डिनेटर रीता सक्सेना ने बताया कि कानपुर के ऑफलाइन सेंटर में कुल 48,000 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। कैटेगरी वाइज marks


इस साल बीई-बीटेक और बी आर्क, बी प्लानिंग की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए कैटेगरी वाइज अलग-अलग माक्र्स निर्धारित किए गए हैं। जनरल के लिए 48, ओबीसी के लिए 45, एससी-एसटी और फिजिकली हैंडीकैप्ड कैंडीडेट्स के 18-18 माक्र्स को क्राइटेरिया बनाया गया है। एग्जाम कोऑर्डिनेटर के डायरेक्टर रीता सक्सेना के अनुसार स्टूडेंट्स को ‘राइट टू चैलेंज’ की सुविधा भी दी गई थी। शहर से कितने स्टूडेंट्स ने चैलेंज किया है, अभी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर स्टूडेंट्स का चैलेंज पाया जाएगा तो कॉपी री-चेक करके माक्र्स दिए जाएंगे। जुबिन आर्या : टॉपरफोकस्ड एप्रोच से मिली सफलता 

सर पदमपत सिंहानिया के स्टूडेंट जुबिन आर्या ने आईआईटी जेईई में 94वीं रैंक हासिल की थी। अपना ट्रैक रिकॉर्ड कायम रखते हुए जुबिन ने एआईईईई में ऑल इंडिया 30वीं रैंक और यूपी में थर्ड रैंक हासिल की है। स्मॉल आम्र्स फैक्ट्री में डिप्टी जनरल मैनेजर कैलाश नाथ आर्या और हाउसवाइफ स्नेहलता अपने बेटे की सफलता से गदगद हैं। जुबिन ने बताया कि टाइम मैनेजमेंट और फोकस्ड अप्रोच की बदौलत ही सफलता हासिल की है। आईआईटी बॉम्बे से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करेगा। 2- नमन तनेजा : नमन तनेजा ने एआईईईई में ऑल इंडिया 1153 और स्टेट में 78वीं रैंक हासिल करके कानपुर में दूसरे पायदान पर कब्जा किया। रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर चन्द्र प्रकाश और हाउसवाइफ रेखा तनेजा का बेटे नमन ने आर्मी स्कूल से 96 परसेंट माक्र्स हासिल कर इंटर पास किया है। आईआईटी जेईई में 4775 रैंक हासिल करने वाले नमन का सपना आईआईटी बॉम्बे से कैमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक करना है। नमन ने बताया कि एग्जाम की प्रिपरेशन के दौरान कोचिंग की टेस्ट सीरीज से काफी मदद मिली।

Posted By: Inextlive