आईआईटी कानपुर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है. पिछले दिनों यहां आयोजित टेक फेस्ट ‘टेककृति’ 13 में एक घंटे के भीतर सबसे अधिक लोगों का 3x3x3x रियुबिक क्यूब सॉल्व करने का पिछला रिकार्ड धराशायी हो गया है.


टेककृति 13 गिनीज बुक में दर्ज‘टेककृति’ 13 को टॉक, एग्जीबिशन और सुखविंदर सिंह की कंसर्ट के लिए नहीं बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए याद किया जाएगा।लंबे समय से थी तैयारीइस रिकार्ड को तोड़ने के लिए ‘टेककृति’ 13 की टीम लंबे समय से तैयारी कर रही थी। आखिरकार उन्होंने यह कारनामा कर भी दिखाया गया। अभी एक घंटे के भीतर सबसे अधिक लोगों का 3x3x3x रियुबिक क्यूब सॉल्व करने का पिछला रिकार्ड 1451 लोगों ने मिलकर बनाया था। बहरहाल यहां 1884 लोगों ने इसे सॉल्वव करके न सिर्फ पुराना रिकार्ड तोड़ दिया बल्कि नया अपने नाम कर लिया।रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कई स्कूलों में वर्कशॉपइस रिकार्ड को तोड़ने के लिए जहां इवेंट की कोर टीम ने कानपुर के कई स्कूरलों में वर्कशॉप आर्गनाइज किए वहीं हॉस्टल्स में भी जमकर कैंपेन किया।


एलगॉरिथम शीट कैरी करने की इजाजत नहीं

जैसे ही रिवर्स काउंटडाउन शुरू हुआ हर किसी ने अपने क्यूब निकाले और उसे सॉल्व करना शुरू कर दिया। एक्सपर्ट्स ने इसे मिनटों में सॉल्व कर एलगॉरिथम दूसरों तक पहुंचानी शुरू कर दी। पार्टिसिपेंट्स को दूसरों के क्यूब को छूने, एक्सचेंज करने या एलगॉरिथम शीट कैरी करने की इजाजत नहीं थी। तय वक्त खत्म होने तक कम ही लोग बचे और जो पहले निकल आए उन्हें अपना नाम टेककृति और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से मिलने वाले सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लगना पड़ा।

Posted By: Inextlive