IIT Scientific Officer Job Posts : डीएसएसएसबी में जूनियर क्लर्क व अन्य के 536 पद खाली हैं। 35 साल तक के उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही डिटेल जानने के बाद फार्म भरें। इसके अलावा कई अन्य संस्थानों ने भी अपने यहां वैकेंसी निकाली है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। IIT Scientific Officer Job Posts : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।डीएसएसएसबी में 536 पद खाली हैं। वहीं आईआईटी में साइंटिफिक ऑफिसर व अन्य के 39 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा, एचपीपीएससी में एचपी एडमिनिस्टे्रटिव सीसीई की पोस्ट पर भी 31 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। आइए इनके बारे में अधिक जानें...536 पद, डीएसएसएसबी Post: जूनियर क्लर्क व अन्य Age: 35 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग/एमबीए की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application Fees: 100 रुपएLast date to apply: 06-02-2020For details:http://dsssb.delhi.gov.in39 पद, आईआईटी, जम्मू


Post: साइंटिफिक ऑफिसर व अन्य Age: 21-35 साल मैक्सिमम

Age: 55 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/गे्रजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, क प्यूटर टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 15-02-2020For details:https://iitjammu.ac.in26 पद, एचपीपीएससीPost: एचपी एडमिनिस्टे्रटिव सीसीई

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application Fees: 400 रुपएLast date to apply: 10-02-2020For details: www.hppsc.hp.gov.in16 पद, ऑयल इंडिया लिमिटेडPost: इंजीनियर व अन्य Age: 65 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमएससी की डिग्री हïोनी चाहिïए. डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा.Date for interview: 07-02-2020 से 12-02-2020For details: https://www.oil-india.comcareer@inext.co.inUPSC Accounts Officer job posts: 421 रिक्‍त पदों के लिए 30 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी कर सकते आवेदन, जानें अन्य भर्तियों के बारे में

Posted By: Vandana Sharma