-सिटी के अलावा, कुशीनगर, देवरिया और बस्ती के स्कूलों में होगा एक साथ इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

- आईआईटी सीजन -3 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के इंतजार की घडि़यां हुई समाप्त

- इवेंट का नॉलेज पार्टनर है विद्यामंदिर क्लासेज

GORAKHPUR: मेरा लाडला डॉक्टर बनेगा या फिर इंजीनियर? इसका रूझान किस ओर है? पेरेंट्स के मन के भंवर में घूम रहे इन सवालों के जवाब उन्हें जल्द ही मिल जाएगें। इसको परखने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सिटी के डिफरेंट सेंटर्स पर बुधवार को कंडक्ट किया जाएगा। इसमें सिटी के हजारों स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

काफी दिनों से इंतजार

अपने अंदर छिपे टैलेंट को जानने के लिए स्टूडेंट्स ने आईआईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। वह किस स्ट्रीम में बेस्ट परफॉर्म कर सकेंगे, यह बुधवार को होने वाले आईआईटी में लॉक हो जाएगा। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को उसी फील्ड में मेहनत करनी होगी, जिससे कामयाबी उसके कदम चूमेगी। आई नेक्स्ट की तरफ से आयोजित आईआईटी -सीजन 3 की मुख्य परीक्षा शहर के स्कूलों के अलावा बस्ती, कुशीनगर, देवरिया जिले में भी आयोजित किया जा रहा है।

सिटी कोड पर दें खास ध्यान

आईआईटी के लिए स्कूल और आई नेक्स्ट लेवल पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सभी सेंटर्स पर एग्जामिनेशन क्वेश्चन पेपर्स और ओएमआर शीट पहुंच चुके हैं। वहीं गोरखपुर समेत बस्ती, कुशीनगर और देवरिया जनपद के परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। वह अपने सिटी कोड वाले बॉक्स में अपने ही शहर का कोड भरेंगे। आईआईटी सीजन-3 में विद्या मंदिर क्लासेज नॉलेज पार्टनर है।

सिलेबस से होंगे क्वेश्चन

क्लास फिफ्थ टू ट्वेल्थ तक के स्टूडेंट्स के लिए जीएस, रीजनिंग के अलावा उनके सब्जेक्ट से रिलेटेड क्वेश्चन होंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है कि क्वेश्चन कहीं और से पूछे जाएंगे। विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए क्वेश्चन पेपर को उनके सिलेबस से ही डिजाइन किया गया है। पेपर्स को सॉल्व करने के बाद ही परीक्षार्थी को मालूम चल जाएगा कि पेपर कितना अच्छा था।

प्वॉइंट्स टू रिमेंबर

-एग्जाम के दिन ओएमआर शीट फिल करने में पूरी सावधानी बरतें

-ओएमआर शीट फिल करने के लिए एचबी पेंसिल का ही यूज करें। किसी तरह की पेन नहीं चलेगी।

-ओएमआर शीट तभी फिल करें, जब पूरे कॉन्फिडेंट हों।

-टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए आंसर देते वक्त इसका ध्यान दें।

-एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें

-मोबाइल और कैलकुलेटर के साथ किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी

क्वैरी हो तो करें कॉन्टैक्ट

आईआईटी एग्जाम 27 अप्रैल को कंडक्ट किया जाना है। गोरखपुर सिटी सेंटर के जिन स्टूडेंट्स को एग्जाम रिलेटेड कोई भी क्वैरी हो वह 8765530141 पर कॉल या वॉट्सएप कर अपनी क्वैरीज को सॉल्व कर सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स 7505666000 नंबर पर कांटैक्ट कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

- आईआईटी में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ओएमआर शीट भरने के लिए एचबी पेंसिल का इस्तेमाल करें।

- फार्म का रजिस्ट्रेशन नंबर ही परीक्षार्थी का रोल नंबर होगा। उसे रोल नंबर वाले बॉक्स में भरें।

- सभी परीक्षार्थी परीक्षा के बाद ओएमआर शीट के साथ क्वेश्चन पेपर भी जमा करेंगे। कोई भी परीक्षार्थी क्वेश्चन पेपर घर लेकर नहीं जाएगा।

- अगर क्वेश्चन पेपर परीक्षार्थी जमा नहीं करेगा। तो उसका रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो सकेगा।

- एग्जामिनेशन सेंटर (स्कूल) में निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचें। लेट होने पर टेस्ट से वंचित हो सकते हैं।

सिटी कोड

गोरखपुर - 0007

कुशीनगर - 7001

देवरिया - 7002

बस्ती - 7003

इन स्कूलों में आज होगी आईआईटी

कामर्ल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट्रल एकेडमी शाहपुर, द बेस पब्लिक स्कूल, नवल्स एकेडमी राप्तीनगर, सूरजकुंड, बक्शीपुर व रुस्तमपुर, माउंड लिटेरा जी स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल खोराबार, नेताजी डिफेंस एकेडमी नंदानगर, एसबी एकेडमी नंदानगर, आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमएमएमयूटी, एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी माधोपुर, लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर, सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल डेयरी कॉलोनी, एवर ग्रीन व‌र्ल्ड स्कूल विजय चौक, केंद्रीय विद्यालय-2 एफसीआई, डिवाइन पब्लिक स्कूल मोहनापुर, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सहारा स्टेट्स व सिविल लाइंस, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी इंटर कॉलेज पादरी बाजार, एसएलबीएस हाई स्कूल पादरी बाजार, स्प्रिंगर बाल स्थली, डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिछिया, सेंट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ, स्प्रिंगर लोरेटो ग‌र्ल्स स्कूल, वुडलैंड एकेडमी रजही, दिव्या इंटरनेशनल खोराबार, संस्कृति पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन सूरजकुंड, जेपी एजुकेशन एकेडमी, सरमाउंट इंटरनेशनल तारामंडल, गोरखपुर पब्लिक स्कूल, एयरफोर्स स्कूल व ऑक्सफोर्ड स्कूल तारामंडल।

Posted By: Inextlive