मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन से एक 18 साल की लड़की अपने दूसरे अटैंप्‍ट में JEE की प्रवेश परीक्षा क्‍लियर कर लेती है। वैसे इस क्रम में वो अकेली नहीं थी उसके साथ उसके ऐसे ही और भी ब्रिलियंट दोस्‍त शामिल थे। ये करने के बाद ये सभी आज बेंगलुरु में अपनी तरक्‍की की खुशियां मना रहे हैं। इनमें से कोई मनोचिकित्‍सक बन गया तो कोई कॅरियर काउंसलर बन गया। ऐसे पदों के साथ इन लोगों ने शुरू किया एक लेआउट जो डिप्रेशन में जा चुके लोगों की मदद करते हैं और उन्‍हें उस तनाव से वापस खींचकर जिंदगी की ओर ले आते हैं।


टीनएजर्स को मिल गया इनका साथ इन टीनएजर्स ने मिलकर बनाई 'YOURDOST' कंपनी। ये एक ऑनलाइन इमोशनल सपोर्ट प्लेटफॉर्म है। 18 साल की छात्रा, जिसने दूसरी बार में JEE का एंट्रेंस क्लियर किया, वह खुद पहली बार में न चुनी जाने पर तनाव में जा चुकी थी। उस समय काउंसलिंग ने उसके लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम किया और उसे हिम्मत दी। इन्होंने शुरू की कंपनी बता दें कि ये स्टार्टअप उपज है IIT गोवाहाटी की पूर्व छात्रा ऋचा सिंह और उनके कलीग व IIT कालीकट से स्नातक पुनीत मनूजा के दिमाग की। हालांकि दोनों ही बेहद खुश थे मल्टीनेशनल कंपनियों में अपनी जॉब्स से, लेकिन उन्होंने ऐसा महसूस किया कि क्यों न एक ऐसा फोरम बनाया जाए, जो युवाओं की इमोशनल प्रॉब्लम्स से लड़ने में उनकी मदद कर सके। इसके लिए वो एक टेक आधारित प्लेटफॉर्म ही चाहते थे।  सफल हुई मेहनत
इसके लिए शुरू कर दी दोनों ने मेहनत और परिणाम सामने आया 'YOURDOST' के रूप में। 2014 के बाद से दोनों इसी काम में पूरी मेहनत के साथ लग गए और अब हर महीने दोनों को करीब 12,000 हिट्स मिलने लगे हैं। इस साइट को लेकर ऋचा बताती हैं कि कभी खुद को तनाव में महसूस करने पर हर कोई मनोचिकित्सक के पास नहीं जा सकता। ऐसे में उसको जरूरत पड़ती है किसी ऐसे की जो किसी भी समय उसके पास हो। इसके लिए साइट पर आपको कई ट्रेंड मनोचिकित्सक मिल जाएंगे जो आपके तनाव के हर एक कारण का हल आपको देने में सक्षम होंगे।रोज बताते हैं अपनी सक्सेस स्टोरी पुनीत ने 'YOURDOST' के बारे में बताया कि इसपर काउंसलर्स को स्पेशल फ्रेंड कहकर बुलाया जाता है। इसपर 24X7 ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होती है। आप कभी भी अपनी समस्याओं को अपने स्पेशल फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं और उसका समाधान पाकर खुद को रिलेक्स महसूस कर सकते हैं। वह बताते हैं कि 'YOURDOST' की सक्सेस स्टोरी को रोज साइट पर अपलोड किया जाता है, ताकि और लोग उसको पढ़ें और अपनी समस्याओं को लेकर साइट से जुड़ें।inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma