अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली वाइल्ड कार्ड फाइनलिस्ट इब्रा खालिद बेहद कांफिडेंट हैं और जबसे इकतारा से जुड़ी हैं अपनी आवाज से लोगों के दिलों में उतर गई हैं.


Good for folk promotion फोक सिंगिंग को प्रमोट करने के लिए इकतारा को इब्रा बहुत प्रेज करती हैं. उनको लगता है कि इकतारा एकदम सही जरिया है हमारे बेसिक सिंगिंग कल्चर को आगे बढ़ाने का. फोक सांग गाने में इब्रा बेहद सैटिस्फैक्शन फील करती हैं और इसीलिए इस कंाटेस्ट से वो दिल से जुड़ी.  Wild card से खुश हूं वोटिंग में पिछड़ कर फाइनल की रेस से बाहर हुई इब्रा न्यूरी वाइल्ड कार्ड के तौर पर फिनाले में पहुंचने से बेहद खुश है. इब्रा कहती हैं कि जब मैं फाइनल में नहीं पहुंच सकी तो मुझे बहुत बुरा लगा था. जब पता चला कि मुझे वाइल्ड कार्ड मिला है तो मैं बहुत खुश हुई और जम कर फिनाले की तैयारियों में लग गईं. वो इकतारा की ज्यूरी को थैंक्स कहना चाहती हैं कि उन्होंने उनके टैलेंट को रिकगनाइज किया और फिनाले में पहुंचने का चांस दिया.

Posted By: Surabhi Yadav