JAMSHEDPUR: टाटा स्टील के आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें आइएल -2 स्तर के अधिकारी चीफ लैंड रा मेटेरियल को कलिंगानगर से जमशेदपुर बुला लिया गया है। वे अब अपने काम का निष्पादन जमशेदपुर से करेंगे तथा वीपी रा मेटेरियल को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर में इस बदलाव को एक जनवरी 2020 से प्रभावी होने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि कलिंगानगर प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण को लेकर यह बदलाव किया गया है। एक अन्य सर्कुलर में ईएम सीआरएम टीएसके के हेड अशुतोष पिनाकी पांडा का स्थानांतरण डेड प्रोजेक्ट्स सीआरएम टीएसके के पद पर किया गया है। इसके साथ ही अन्य अलग-अलग सर्कुलर में कंपनी के 17 पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

इनका किया गया तबादला

जिन अन्य 17 अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें सीआरएम टीएस के मैनेजर सौरव दास, मैनेजर एस मुघीलन, शुभम नायक, आशुतोष, सुमीत मंडल, ऋ चा ठक्कर आदि शामिल हैं। वहीं प्रति नियुक्ति पर चल रहे आईएल-4 स्तर के अधिकारी आशीष पी राजगुरु को आईएल- 3 में पदोन्नति देकर अगले तीन साल के लिए उन्हें टाटा स्टील बीएसएल में डेपुटेशन पर भेजा गया है। यह बदलाव 15 दिसंबर से ही प्रभावी माना जाएगा। वहीं जमशेदपुर पदस्थापित कंस्ट्रक्शन प्लानिंग के सीनियर मैनेजर अर्पण कुमार मिश्रा का स्थानांतरण कंपनी के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी आफि स में एक्जीक्यूटीव असिस्टेंट के रूप में पदस्थापित किया गया है।

Posted By: Inextlive