- ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की 51वी रैंक

LUCKNOW (31 May):

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2016 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। रिजल्ट में राजधानी के होनहारों ने भी अपना दम दिखाया। फाइनल इंटरव्यू के बाद शहर की इला त्रिपाठी ने ऑल इंडिया लेवल पर 51 वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया। वहीं पंकज कुमार मिश्रा ने ऑल इंडिया लेवल 414 वीं रैंक, कृति पांडेय को 426 वीं और विराट को 477वीं रैंक हासिल की।

बीटेक स्टूडेंट्स का जलवा

रिजल्ट में इस बार भी बीटेक के स्टूडेंट्स का दबदबा कायम रहा। सिटी टॉपर इला त्रिपाठी ने 2013 में नोएडा से आईटी ट्रेड से बीटेक किया है। इसके अलावा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कोर्स पूरा किया है। वहीं 414 रैंक पाने वाले पंकल कुमार मिश्रा ने भी आईटी ट्रेड से बीटेक किया है। 426 रैंक पाने वाली कृति पांडेय ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक व एमटेक की डिग्री ली है। वहीं 477वीं रैंक पाने वाले विराट ने आईआईएम लखनऊ से एमबीए किया है।

Posted By: Inextlive