2012 में फ़िल्म 'बर्फी' से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना डी क्रूज़ अपनी तीसरी रिलीज़ के लिए तैयार हैं.


2012 में फ़िल्म 'बर्फी' से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना डी क्रूज़ अपनी तीसरी रिलीज़ के लिए तैयार हैं. वरुण धवन और नरगिस फ़ख़री के साथ उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' चार अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. हालांकि वो बॉलीवुड में अभिनय के लिए कम और अपनी ख़ूबसूरती के लिए ज़्यादा जानी जाती हैं. लेकिन अपनी ग्लैमरस छवि होने के बावजूद इलियाना ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि फ़िल्मों में वो बिकनी पहनने के लिए क़तई तैयार नहीं हैं.'मैं शर्मीली हूं'


वो कहती हैं, "मैं अपनी बॉडी को लेकर काफ़ी कॉन्शियस हूं. जब लोग मेरी तारीफ़ करते हैं तो मैं शर्मा जाती हूं." "फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में मैंने शॉर्ट्स पहने हैं क्योंकि मैं बिकनी पहनने में बिलकुल भी सहज नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि बिकनी पहनने के लिए मैं फ़िट हूं." 'मैं तेरा हीरो' के हीरो वरुण धवन के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई है, ऐसा इलियाना मानती हैं.वरुण से दोस्ती

वो कहती हैं, "मैं और वरुण हम उम्र हैं. उनके साथ काम करने में मैं बड़ी सहज रही. हम काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. मैंने इससे पहले रणबीर कपूर और शाहिद कपूर के साथ भी काम किया है लेकिन सेट पर उनसे ज़्यादा बात नहीं होती थी. और वरुण के साथ तो बड़ा हंसी मज़ाक चलता रहता है."इलियाना, फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' के निर्देशक डेविड धवन के रवैये की कायल हैं. वो कहती हैं, "डेविड जी एक दोस्त की तरह हैं. वो काफी मज़ाक करते हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें मेरे बारे में जानने का मौका मिला. मैं उनसे कोई भी बात कह देती थी. लोग समझते थे कि मैं काफी शर्मिली हूं, लेकिन डेविड जी के साथ मैं बड़ी खुल गई थी." इसके बाद इलियाना सैफ़ अली ख़ान और गोविंदा के साथ फ़िल्मों में नज़र आएंगी.

Posted By: Chandramohan Mishra