Jamshedpur: खुद की मजा के लिए लोग कैसे दूसरों की सजा कर देते हैं ना. इस भयानक गर्मी में जहां पानी की इतनी किल्लत हो रही है वहीं सिटी में कई जगहों पर कुछ लोग इल्लीगल तरीके से पानी का मिसयूज कर रहे हैं. जिसकी वजह से वाटर लेवल भी काफी नीचे हो चुका है जो फ्यूचर में होने वाले कई प्रॉब्लम का संकेत दे रही है.

 बिना permission खोदी जा रही है बोरिंग
सिटी में पानी का हाल ऐसा है कि ये लोगों को पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा लग रहा है। पानी लाने के लिये लोग दूर-दूर तक जाकर अपना पेट्रोल बहा रहे हैं। एक तरफ जहां पानी के लिये लोग परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी सैकड़ो लीटर पानी को बर्बाद किया जा रहा है। गर्मी में वाटर लेवल नीचे जाने की वजह से लोग बोरिंग को और गहरा कर देते हैं। सिटी में कई जगहों पर इस इल्लीगल तरीके से खोदी जा रही बोरिंग ने लोगों की प्रॉब्लम और भी बढ़ा दी है। जेएनएसी टैक्स इंस्पेक्टर अयोध्या सिंह ने बताया कि 6 इंच से ज्यादा बोरिंग खोदने की परमीशन नहीं हैं, पर कई लोग बिना   परमीशन अपनी सुविधा के लिए बोरिंग को और भी गहरा कर रहे हैं, जिससे उस एरिया के वाटर लेवल में काफी कमी आ गयी है। ऑन एवरेज पूरे सिटी के वाटर लेवल की बात करें तो वाटर लेवल घट कर 4.7 मीटर नीचे चला गया है।

रोज के काम हैं पड़े और धुल रहीं हैं कारें
पानी की कमी से जहां कई एरिया के लोगों के डेली रूटीन के कई काम अटक रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर धड़ल्ले से पानी को वेस्ट किया जा रहा है। सिटी में मानगो, गोलमुरी, धतकीहडीह सहित कई एरियाज मेंं लगभग 150 से भी ज्यादा कार वाशिंग सर्विसिंग सेंटर हैं जो कि इल्लीगल तरीके से बिना किसी डर के पानी का मिसयूज कर रहे हैं। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड राजेश राजन ने बताया कि कुछ ही ऐसे वेल-नॉन कार वाश्ंिाग सर्विसिंग सेंटर्स हैं जिनसे वाटर यूज का चार्ज वसूल जाता है। बाकि जगहों पर खोले गये कार वाशिंग सेंटर पर पानी की चोरी की जा रही है। कई बार चेकिंग के दौरान ये काम बंद कर देते हैं, पर कुछ टाईम बाद फिर से काम स्टार्ट कर देते हैं।

आगे होगी और भी मुश्किल
इंवॉयरमेंटलिस्ट प्रोफेसर के। के शर्मा बताते हैं कि एक्सपलॉइटेशन रेट रिर्चाजिंग रेट के कम्पेरिजन में काफी हाई है। वाटर टेबल का इस तरह से  अनबैलेंस होना नैचुरल और सोशल र्सोसेज पर कई तरह के साइडइफेक्ट डाल रहा है, और आने वाले टाईम में यह परेशानियों को और बढ़ा देगा। पानी की ज्यादा प्रॉब्लम होने पर कहीं ऐसा ना हो कि लोग सिटी छोडक़र  विलेज जाने पर मजबूर हो जाएं। क्वांटिटी के साथ-साथ वाटर क्वालिटी भी कम हो जायेगी।

'कुछ वाशिंग सर्विसिंग सेंटर को छोडक़र बाकी सभी जगह पानी की चोरी की जा रही है। चेकिंग के बाद ये बंद हो जाती  है पर कुछ दिनों के बाद ही दुबारा से काम स्टार्ट हो जाता है.'
-राजेश राजन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड
'वाटर लेवल दिनो पर दिन घटता जा रहा है जो नैचुरल और सोशल र्सोसेज पर काफी इफेक्ट डाल रहा है। ऐसे में सिटी में पानी की बहुत कमी हो जाएगी। लोगों को जगह छोड़ कर भी जाना पड़ सकता है.'
-प्रोफेसर के.के शर्मा, इंवॉयरमेंटलिस्ट

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive