- हास्ॅटल के सुप्रीटेंडेंट ने आरोपी छात्र को हॉस्टल से किया निष्कासित

- अवैध रूप से रहने वाले छात्र के खिलाफ अत:वासी के साथ मारपीट का भी है आरोप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अपने भाई को अवैध रूप से कई महीनों तक हॉस्टल में रखना और भाई द्वारा हॉस्टल के ही एक अत:वासी के साथ मारपीट करना एक स्टूडेंट्स को महंगा पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद हॉस्टल के सुप्रिटेंडेट ने स्टूडेंट्स को निष्कासित करने के लिए आदेश जारी कर दिया। मामला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल का है। जहां के छात्र राशिद खान रूम नम्बर 78 में रहते हैं। राशिद खान बगैर संबंधित अधिकारियों को सूचित किए अपने भाई मो। सज्जाद खान को अवैध रूप से अपने रूम में अपने साथ रखे हुए थे।

सीसीटीवी में भी कैद है मामला

सुप्रिटेंडेंट की ओर से जारी आदेश के अनुसार आरोपी अवैध युवक मो। सज्जाद ने हॅास्टल के अत :वासी और अपने भाई राशिद खान के साथ रहता है। अवैध रूप से रहते हुए आरोपी मो। सज्जाद ने हॉस्टल के ही रूम नम्बर 45 के अत:वासी इफ्तेखार अहमद के साथ 27 नवम्बर की रात मारपीट किया और गाली गलौज की। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। ऐसे में हॉस्टल अथारिटी को बिना पूर्व सूचना दिए अपने भाई मो। सज्जाद खान को अवैध रूप से रखने तथा सज्जाद खान द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने की वजह से राशिद खान को तत्काल हॉस्टल से निष्कासित किया जाता है। इसकी सूचना यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर व अन्य अधिकारियों को भी दे दी गई। हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट के पत्र के बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो आरएस दूबे की ओर से भी नोटिस जारी करते हुए उनसे तीन दिसंबर तक आफिस में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Posted By: Inextlive