-तीन करोड़ की हेरोइन संग दो तस्करों को क्राइम ब्रांच व लोहता पुलिस ने दबोचा

-नेपाल, बिहार के रास्ते बनारस सहित पूर्वाचल में कर रहे थे तस्करी, पूछताछ में उगले कई राज

VARANASI : शहर में मादक पदार्थो की तस्करी रोकने को चलाए जा रहे अभियान को धार देते हुए लोहता पुलिस व क्राइम ब्रांच ने सोमवार की रात तीन करोड़ की हेरोइन बरामद की। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों के पास से एक किलो 645 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर एक दशक से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त थे। नेपाल, बिहार के रास्ते बनारस सहित पूर्वाचल में हेरोइन सप्लाई करते थे। एसएसपी ने इस गुडवर्क पर लोहता पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया।

 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को दबोचा

एसपीआरए मार्तण्ड प्रताप सिंह व एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व लोहता पुलिस ने रोहनिया चौराहे के पास घेराबंदी कर दोनों तस्करों को दबोचा। गिरफ्तार तस्कर नूर आलम निवासी थाना जैदपुर, बाराबंकी व अजय कुमार सिंह बक्सर, बिहार ने पूछताछ में बताया कि बनारस सहित आसपास के जिलों में बिहार व नेपाल से तस्करी कर हेरोइन, ब्राउन शुगर, चरस आदि की सप्लाई करते थे।

 

इन एरिया में एजेंट सक्रिय

पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों ने बताया कि सिटी में कई ऐसे स्थान हैं जहां वे हेरोइन सप्लाई कर चुके हैं। कुख्यात हेरोइन तस्कर के संपर्क में रहे हैं। बड़ागांव, नाटी इमली, लोहता, आशापुर, पांडेयपुर, दशाश्वमेध, अस्सी घाट आदि जगहों पर अपने एजेंट बना रखे थे। इनके माध्यम से तस्करी करते थे। एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने बताया कि इन तस्करों केएजेंट फर्जी गाइड बनकर घाटों पर सैलानियों को अपने अड्डे तक लाकर मादक पदार्थो का सेवन कराते हैं। इन्हें दबोचने के लिए टीम गठित कर दी गई है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लखनऊ के हाथों पूर्व में पकड़े जाने के बाद जेल जा चुके इन तस्करों को गिरफ्तार करने में जो लोग शामिल रहे। उनमें क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, सुरेंद्र मौर्या, घनश्याम वर्मा, रमेश तिवारी, रामबाबू, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह व सुनील राय और लोहता एसओ राकेश कुमार सिंह, एसआई भूपेंद्र सिंह, एसआई अक्षय प्रताप सिंह, संजय सिंह, पवन यादव आदि रहे।

Posted By: Inextlive