आई शॉकिंग

-नकली नोटों के सौदागर बिछा रहे हैं राज्य में जाल

-50 हजार के नकली नोटों के साथ किए गए दो गिरफ्तार

-देहरादून से नकली नोट लेकर पहाड़ में खपा रहे थे

- बिहार मूल के दोनों आरोपी मजदूरी के बहाने रह रहे थे

फोटो-7,8

देहरादून: सूबे में नकली नोटों का कारोबार किया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि नकली नोटों का ये कारोबार देहरादून से लेकर पूरे राज्य में फैल रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने पचास हजार के नकली नोटों के साथ बिहार के रहने वाले दो लोगों को उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि वे इन नकली नोटों को देहरादून वहां ले गए थे। उनके पास से साढे़ उन्नीस हजार के असली नोट भी मिले हैं, जो उन्होंने नकली नोटों के बदले इकट्ठा किए गए थे। जांच में पता चला है कि नकली नोटों के दोनों तस्कर क्षेत्र में पांच महीने से मजदूरी करने के बहाने रह रहे थे। दोनों ने अपनी पहचान आनंद चौधरी पुत्र नमीना चौधरी और अनिल कुमार चौधरी पुत्र तेमारी चौधरी (निवासी बहगी रतनपुर थाना बेरिया जिला बेतिया, बिहार) के रूप में बताई। उनके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

दून में कहां है अड्डा?

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे देहरादून रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले मनोज नाम के व्यक्ति से नकली नोट लेकर उत्तरकाशी पहुंचे थे। मनोज देहरादून में मिस्त्री का काम करता है और वह भी बिहार के बेतिया जनपद का रहने वाला है। कुछ दिनों पहले वह मनोज से 75 हजार रुपये के नकली नोट लेकर आए थे। तय हुआ था कि नकली नोट चलाने पर आधी रकम यानि 37500 रुपये मनोज को देंगे। इस बीच उन्होंने उत्तरकाशी में करीब 25 हजार रुपये के नकली नोट चलाकर बदले असली नोट जुटा लिए। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि मनोज राज्य के अन्य हिस्सों में भी नकली नोटों की सप्लाई करता है। वह नेपाल सीमा की तरफ से नकली नोट लेकर आता है। एसपी ददन पाल ने बताया कि पुलिस टीम देहरादून में मनोज की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive