मुख्य बाजार व विकासनगर रोड के बीच सजने लगी दुकानें

देहरादून, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल सितंबर माह में प्रेमनगर बाजार में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान की छाप अब तक मिट नहीं पाई है. इलाके में गरजी आधे दर्जन से ज्यादा जेसीबी के निशां इलाके में अब तक मौजूद हैं. लेकिन इस सबके बावजूद दोबारा अतिक्रमण शुरू हो गया है. करीब नौ माह के बाद प्रेमनगर बाजार में फिर से अस्थाई दुकानें सजने लगी हैं. यहां तक कि विकासनगर रोड और प्रेमनगर बाजार जाने वाली सड़क के बीचोंबीच ढहाई गई दुकानें फिर से कच्ची दुकानों का रूप लेने लगी हैं.

प्रेमनगर में चला था महाभियान

पिछले वर्ष सितंबर में प्रेमनगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया था. उम्मीद थी कि प्रेमनगर नए लुक में नजर आएगा. लेकिन यहां तो करीब नौ माह ही पहले वाली स्थिति सामने आने लगी है. जहां पक्की दुकाने ढहाई गई थी वहां अब टिनशेड वाले कच्ची दुकानें सजने लगी हैं. इन दुकानों की संख्या दर्जनों में पहुंच चुकी है.

Posted By: Ravi Pal